मप्र लेटर वॉर : राज्यपाल ने स्पीकर को लिखी जवाबी चिट्ठी
मप्र लेटर वॉर : राज्यपाल ने स्पीकर को लिखी जवाबी चिट्ठी Social Media
पॉलिटिक्स

मप्र लेटर वॉर : राज्यपाल ने स्पीकर को लिखी जवाबी चिट्ठी

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में सियासी तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन, मुख्यमंत्री कमलनाथ, विधानसभा स्पीकर प्रजापति के बीच में 'लेटर वॉर' चल रहा है। अब स्पीकर नर्मदा प्रसाद प्रजापति की चिट्ठी के बाद गवर्नर लालजी टंडन ने पत्र लिखकर तंज कसे हैं। गवर्नर टंडन ने पत्र में लिखा है कि लगता है गलती से आपने चिट्ठी मुझे भेज दी। उन्होंने लिखा, 'आपने अपने पत्र के अंतिम पैराग्राफ में विधायकों की सुरक्षा की मांग की है। प्रदेश के सभी नागरिकों की सुरक्षा का दायित्व कार्यपालिका का है और आप उससे ही सुरक्षा चाहते होंगे किंतु त्रुटिवश यह पत्र मुझे प्रेषित हुआ प्रतीत होता है।'

राज्यपाल टंडन ने लिखा कि आपके पत्र के दूसरे पैराग्राफ में मुझसे कुछ प्रश्नों के उत्तर की अपेक्षा की गई है। उक्त अपेक्षा निश्चित ही किसी नियमावली के अंतर्गत होगी और आपने उसका अवलोकन किया होगा। कृपया संबंधित नियमावली मुझे प्रेषित करने का कष्ट करें।

बता दें, इससे पहले राज्यपाल को लिखे गए पत्र में स्पीकर ने कांग्रेस के बागी विधायकों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने पत्र में लिखा है, "लापता विधायकों को लेकर चिंतित हूं, सारे घटनाक्रम देखने से लगता है कि उनके इस्तीफे दबाव देकर लिखवाए गए हैं।" इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि कुछ विधायकों के परिजनों ने उनकी सुरक्षा के संबंध में चिंता भी जताई है।

विधानसभा अध्यक्ष ने पत्र में आगे लिखा है कि बेंगलुरु में मौजूद 16 सदस्यों को दिए नोटिस के बाद भी विधायक क्यों नहीं आ पा रहे हैं। उनको यदि भय है तो वे मुझसे सुरक्षा मांग सकते थे। इसके साथ ही पत्र में विधायकों को स्वच्छंद करवाने और सुरक्षित वापस लाने में सहयोग करने की बात भी कही गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT