भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं अजित पवार
भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं अजित पवार Social Media
पॉलिटिक्स

NCP के खुलासे से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल, भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं अजित पवार

Priyanka Sahu

महाराष्ट्र, भारत। महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बड़ा उलटफेर होने की आशंका है क्योंकि, यह बड़ी खबर सामने आ रही है कि, अजित पवार भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं और इस दौरान उनके साथ कई विधायक भी हैं।

दरअसल, वर्तमान में महाराष्ट्र राज्य में एकनाथ शिंदे की सरकार है। तो वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) और उनके भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) के बीच दूरियां बढ़ती नजर आ रही हैं। अजित पवार के भाजपा में जाने को लेकर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले की ओर से बड़ा दावा करते हुए यह कहा गया है कि, अगले दो हफ्ते में दो बड़े सियासी विस्फोट होंगे।

इतना ही नहीं एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का भी बयान आया है, जिसमें उन्होंने यह बताया कि, चर्चा सिर्फ मीडिया के मन में है.. हमारे मन में नहीं है। NCP के सभी विधायक पार्टी को मजबूत कैसे करें इसका विचार कर रहें है। अजित पवार ने कोई बैठक नहीं बुलाई है।

अजित पवार के समर्थन में है करीब 40 विधायक :

मिली जानकारी के अनुसार, अजीत पवार बीजेपी-शिंदे के साथ मिलकर समर्थन जुटाने की कोशिश में है। इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 53 विधायकों में से लगभग 40 विधायकों द्वारा भाजपा संग हाथ मिलाने और शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने के लिए अजित पवार को अपना समर्थन दिया है।

इस दौरान अजीत पवार को किन-किन नेताओं की ओर से समर्थन दिया गया है। उनके कुछ नाम भी सामने आए हैं। अजित पवार का समर्थन के लिए एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं। हालांकि, एनसीपी के राज्य अध्यक्ष जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड बीजेपी से हाथ मिलाने के पक्ष में नहीं हैं। इसके अलावा शरद पवार ने भी बीजेपी-शिंदे की सरकार के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT