बिहार में भाजपा के चुनावी शंखनाद पर विपक्ष ने ली चुटकी
बिहार में भाजपा के चुनावी शंखनाद पर विपक्ष ने ली चुटकी Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

बिहार में भाजपा के चुनावी शंखनाद पर विपक्ष ने ली चुटकी

Priyanka Sahu

बिहार, भारत। कोरोना वायरस के जारी कहर के बीच बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार का भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शंखनाद कर दिया है। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को देश की पहली वर्चुअल 'बिहार जनसंवाद रैली' को संबोधित किया, जिसपर विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया का दौर शुरू हो गया है

RJD ने शाह की रैली को दिया हवा-हवाई करार :

आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव और विधान परिषद सदस्य कमर आलम ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, ''अमित शाह की बिहार जनसंवाद वर्चुअल रैली हवा हवाई रही, बिहार की जमीनी मुद्दों से दूर वर्चुअल तक ही सीमित रही। शाह अपनी रैली में मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते रहे, लेकिन कोरोना संकट में बिहार के गरीब-मजदूरों की तकलीफ का कोई जिक्र तक नहीं किया।''

इस दौरान कमर आलम ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा, बिहार के क्वारन्टीन सेंटरों की हालत बहुत ही खराब है, वहां पर लोगों को खाने-पीने को नहीं मिल रहा है। कोरोना संकट के चलते बिहार के करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं और डंबल इंजन की सरकार चुनाव तैयारी में जुटी है। अमित शाह केंद्र सरकार के कामकाज गिनाते रहे, लेकिन पिछले 15 साल से बीजेपी और जेडीयू सरकार की उपलब्धियां नहीं बता सके, क्योंकि उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि

अमित शाह के बिहार जनसंवाद में बिहार के लोगों से बिहार की बात नहीं की गई और न ही बिहार के विकास की चर्चा की गई, इसीलिए यह वर्चुअल रैली वर्चुअल ही रह गई और जमीन पर नहीं उतर सकी।
कमर आलम

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर साधा निशाना :

वहीं, अमित शाह की इस रैली के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट साझा कर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''वर्चुअल रैली में खोली नोटों की थैली, लेकिन खाली है गरीबों की थाली, जनता आपको घर बैठाएगी हाथ खाली, तब करना हजारों डिजिटल चुनावी रैली। किसान, नौजवान व गरीब विरोधी सरकार के विरुद्ध आज बिहार ने थाली बजाकर विरोध प्रकट किया, क्योंकि गरीबों का पेट और थाली, है खाली।''

अखिलेश यादव ने भाजपा को लिया आड़े हाथ :

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट में लिखा- झारखंड में बुरी तरह चुनाव हार चुकी भाजपा बिहार में भी जनता का विरोधी रुख़ समझ रही है, इसीलिए वो 150 करोड़ रुपए की ‘वर्चुअल रैली’ करके अपने धन-बल का प्रदर्शन कर विपक्ष का मनोबल तोड़ना चाहती है। बिहार में भाजपा का तथाकथित गठबंधन गुटबाज़ी और परस्पर अविश्वास का त्रिकोण बन गया है।

बता दें कि, भाजपा द्वारा की गई वर्चुअल रैली को ‘बिहार-जनसंवाद’ नाम दिया था। इस दौरान 72 हजार बूथों पर 72 हजार LED स्क्रीन लगाए गए थे, ये LED स्क्रीन खास उन लोगों के लिए थीं, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं हैं। हालांकि वर्चुअल रैली भी आम रैली जैसी दिख रही है। इस दौरान मंच पर भी बिहार बीजेपी के कई नेता मौजूद थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT