कानपुर मुठभेड़ पर राजनीतिक बयानबाजी-चिदंबरम ने उठाए सवाल
कानपुर मुठभेड़ पर राजनीतिक बयानबाजी-चिदंबरम ने उठाए सवाल Social Media
पॉलिटिक्स

कानपुर मुठभेड़ पर राजनीतिक बयानबाजी-चिदंबरम ने उठाए सवाल

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में गुरुवार रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे पुलिस टीम पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। कानपुर मुठभेड़ मामले के बाद से आरोपी गैंगस्टर दुबे के खिलाफ UP पुलिस ने सख्त रवैया अपना रखा है और अब इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है।

चिदंबरम का प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला :

दरअसल, कानपुर मुठभेड़ की घटना पर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने अपने ट्विटर अकाउंट से 2 ट्वीट साझा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोला और सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम का यह कहना है कि, "विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि प्रशिक्षित पुलिस टीम सूर्यास्त के बाद एक कुख्यात अपराधी के इलाके में जाने का फैसला करेगी, त्रासदी पहले से तय थी। हादसे में मरने वाले सभी पुलिसकर्मियों के परिवार वालों के लिए मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।'"

इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा- यूपी हर लिहाज से इतना पिछड़ा है कि यूपी पर राज करने वालों को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए। यूपी में कांग्रेस 1985-1989 में 30 साल पहले आखिरी बार सरकार में थी। भाजपा कांग्रेस को दोष नहीं दे सकती है और सोच रही है कि किसे दोषी ठहराया जा सकता है?

प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना :

वहीं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर निशाने पर लेते हुए कहा कि, "कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद सीएम के पास है। इतनी भयावह घटना के बाद उन्हें सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए, यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं, आमजन-पुलिस तक सुरक्षित नहीं है।"

उत्तर प्रदेश के कानपुर मुठभेड़ से जुडी अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT