Parliament Budget Session
Parliament Budget Session Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

राष्ट्रपति के अभिभाषण से 'बजट सत्र 2020' की शुरूआत

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • संसद का बजट सत्र 2020 आज से शुरू

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुक्त अधिवेशन को किया संबोधित

  • राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण पेश

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को करेंगी आम बजट पेश

राज एक्‍सप्रेस। वर्ष 2020 में संसद का बजट सत्र आज अर्थात 31 जनवरी से शुरू हो गया है, जिसकी शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से शुरू हुई। आइये देखते हैैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए क्‍या-क्‍या कहा?

राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहीं यह बातें :

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण की शुरूआत में कहा कि, ''21वीं सदी के तीसरे दशक के प्रारंभ में संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है। मैं पुन: नए वर्ष की शुभकामनाओं के साथ सभी संसद सदस्यों को इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी होने के लिए बधाई देता हूं।''

इसी के आगे उन्‍होंने कहा कि, यह दशक भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इस दशक में हमारी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होंगे। मेरी सरकार के प्रयासों से पिछले पाँच वर्षों में इस दशक को भारत का दशक और इस सदी को भारत की सदी बनाने की मजबूत नींव रखी जा चुकी है।

हमारा संविधान, इस संसद से तथा इस सदन में उपस्थित प्रत्येक सदस्य से राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए देशवासियों की आशाओं-आकांक्षाओं की पूर्ति करने और उनके लिए आवश्यक कानून बनाने की अपेक्षा भी रखता है। मुझे प्रसन्नता है कि पिछले 7 महीनों में संसद ने काम करने के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस लोकसभा के पहले सत्र में, सदन द्वारा कार्य निष्पादन, पिछले सात दशकों में एक नया रिकॉर्ड रहा है
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण के दौरान 'तीन तलाक विरोधी कानून, उपभोक्ता संरक्षण कानून, अनियमित जमा योजना कानून, चिट फंड संशोधन कानून, मोटरवाहन कानून, नागरिकता संशोधन कानून' जैसे अनेक मुद्दों का जिक्र किया है।

ट्वीटर पर संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी का Live ट्वीट भी सामने आया है, जो आप यहां सुन सकते हैं-

बजट सत्र 2020 से जुड़ी जानकारी :

  • बजट सत्र का पहला चरण आज से शुरू हुआ है, जो 11 फरवरी तक चलेगा।

  • वहीं, दूसरा चरण 2 मार्च से शुरू होगा, जो 3 अप्रैल तक चलेगा।

  • आज ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेंगी।

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार 1 फरवरी को आम बजट 2020-21 पेश करेंगी।

माना जा रहा है कि, बजट सत्र के दौरान कई मुद्दों पर हंगामें के पूरे आसार हैं, क्‍योंकि बजट सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर प्रदर्शन किया, जिसकी अगुवाई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रही हैं। विरोध के दौरान राहुल गांधी समेत कई नेता शामिल हुए, साथ ‘भारत बचाओ’, ‘संविधान बचाओ’ और ‘सीएए नहीं चाहिए’ के नारे लगाए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT