तेलंगाना में टीआरएस सरकार भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई: पीयूष गोयल
तेलंगाना में टीआरएस सरकार भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई: पीयूष गोयल Social Media
पॉलिटिक्स

तेलंगाना में टीआरएस सरकार भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई: पीयूष गोयल

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज रविवार को एचआईसीसी हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने टीआरएस की सरकार पर जोरदार हमलों की बौछार की।

बड़े संघर्ष के बाद तेलंगाना बना :

एचआईसीसी हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा- भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने दुख व्यक्त किया है कि जिस प्रकार से आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से हर प्रकार से तेलंगाना के लोगों की तकलीफें बढ़ती जा रही है। जब भाजपा ने वर्षों तक संघर्ष किया, वर्षों तक तेलंगाना की युवा शक्ति ने अपना बलिदान दिया, बड़े संघर्ष के बाद तेलंगाना बना।

टीआरएस की सरकार ने लोगों की उम्मीदों को पूरी तरह से तोड़ दिया :

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने टीआरएस की सरकार पर निशाना साधते हुए लोगों की उम्मीदों को तोड़ने की बात कही-

विगत 8 वर्षों में टीआरएस की सरकार ने लोगों की उम्मीदों को पूरी तरह से तोड़ दिया। तेलंगाना में टीआरएस सरकार भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई है। तेलंगाना में एक ही परिवार पूरी सरकार चला रहा है। परिवारवाद के एक उदाहरण के रूप में आज तेलंगाना उभरा है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

तेलंगाना की जनता टीआरएस सरकार से दुखी हो गई है :

पीयूष गोयल ने टीआरएस को आड़े हाथ लेते हुए आगे यह भी बताया कि, "टीआरएस ने तेलंगाना की जनता से जो वादे किए थे वो पूरे नहीं हुए हैं। आज तेलंगाना की जनता टीआरएस सरकार से दुखी हो गई है। 8 वर्षों में केंद्र सरकार से भी बड़े पैमाने में योजनाएं आई, उसका दुरुपयोग किया गया। हर योजनाओं में बड़े-बड़े भ्रष्टाचार हुए।"

भाजपा की डबल इंजन सरकारें तेलंगाना की जनता की सेवा करने के लिए तत्पर है :

भाजपा तेलंगाना की भ्रष्ट और परिवारवाद से घिरी हुई सरकार को खतम करके, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की केंद्र और यहां भाजपा की डबल इंजन सरकारें तेलंगाना की जनता की सेवा करने के लिए तत्पर हैं।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT