हार की हताशा में दीदी आजकल मुझपर गालियों की बौछार कर रही: PM मोदी
हार की हताशा में दीदी आजकल मुझपर गालियों की बौछार कर रही: PM मोदी Twitter
पॉलिटिक्स

हार की हताशा में दीदी आजकल मुझपर गालियों की बौछार कर रही: PM मोदी

Author : Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में आज तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। तो वहीं, अगले चरणों के चुनाव की वोटिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव प्रचार जारी है। आज उन्‍होंने कूच बिहार में जनसभा के बाद हावड़ा में जनसभा को संबोधित किया।

दीदी के दल को पोलिंग बूथ पर पोलिंग एजेंट नहीं मिल रहे :

हावड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा- 10 साल तक दीदी ने बंगाल में जिस तरह विश्वासघात किया उसका जवाब इस बार बराबर बंगाल की जनता दे रही है। दीदी के टोलाबाज, सिंडिकेट, अन्याय, अत्याचारी और हत्याचारी सरकार से हर कोई परेशान है। स्थिति ये आ गई है कि, दीदी के दल को पोलिंग बूथ पर पोलिंग एजेंट नहीं मिल रहे हैं। कुछ दिन पहले तक दीदी चुनाव आयोग पर, केंद्रीय वाहिनी पर पोलिंग एजेंट्स को रोकने का आरोप लगा रही थीं, अब वो खुलेआम मान रही हैं कि उनके पोलिंग एजेंट्स ही बगावत करने लगे हैं।

TMC के कार्यकर्ताओं पर बहुत अधिक दबाव है :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया, ''बंगाल और नंदीग्राम ही नहीं बल्कि दीदी से तो अब नंदी भी अपनी नाराजगी खुलकर जताने लगे हैं। हर गांव में माताओं-बहनों का बहुत अधिक दबाव TMC के कार्यकर्ताओं पर है। दबाव ये है कि, वो गरीब-मध्यम वर्ग को लूटने वालों, खून बहाने वालों, हमारी आस्था, हमारी श्रद्धा को गाली देने वालों का साथ छोड़ दें।''

दीदी, ओ दीदी, कितना विश्वास किया था बंगाल के लोगों ने आप पर, आपने बंगाल के लोगों का विश्वास तोड़ दिया। आपने बंगाल के भावुक लोगों का दिल तोड़ दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दीदी आजकल मुझपर गालियों की बौछार कर रही :

इस दौरान PM मोदी ने ये दावा भी किया कि, ''हार की हताशा में दीदी आजकल मुझपर गालियों की बौछार कर रही हैं। बंगाल के लोग दीदी का ये आचरण देखकर दुखी है। देश और दुनिया में इसकी चर्चा है कि बंगाल की ये कौन सी छवि दीदी प्रस्तुत कर रही हैं।''

  • तृणमूल के सिंडिकेट का आंखों देखा हाल बताने वाला एक टेप पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

  • न्यू टाउन से कैसे कंस्ट्रक्शन का सिंडिकेट विकसित हुआ, कैसे हावड़ा सहित पश्चिम बंगाल के अनेक शहरों को भाइपो सर्विस टैक्स ने बेहाल कर दिया, ये पूरे देश ने सुना है।

  • पश्चिम बंगाल को दीदी की सरकार की दुर्नीति ने Ease of Crime, Ease of Loot दिया, बीजेपी सरकार Ease of Living और Ease of Doing Business का आशोल पॉरिबोर्तोन देने वाली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT