राज्‍यसभ में बोले PM मोदी- इस प्रकार की मानसिकता पहली बार सदन ने देखी है
राज्‍यसभ में बोले PM मोदी- इस प्रकार की मानसिकता पहली बार सदन ने देखी है Syed Dabeer Hussain - RE
पॉलिटिक्स

राज्‍यसभा में बोले PM मोदी- इस प्रकार की मानसिकता पहली बार सदन ने देखी है

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। संसद का मानसून सत्र आज 19 जुलाई से शुरू हो गया है और मानसून सत्र के पहले दिन की शुरुआत हंगामेदार रही है। लाेकसभा में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए मंत्रियों का परिचय देने खड़े हुए, तो विपक्षी दलों के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद जब-जब PM मोदी ने राज्‍यसभा में अपना संबोधन देना शुरू किया, जो यहां भी विपक्ष का शोर-शराबा नजर आया।

राज्यसभा में बोले PM मोदी :

राज्यसभा में नए मंत्रियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब परिचयात्मक टिप्पणी देते हुए विपक्ष के नेताओं पर तंज कसते हुुए कहा- आज जब देश के किसान परिवार के बच्चे मंत्री बनकर सदन में उनका परिचय हो रहा है, तो कुछ लोगों को बड़ी पीड़ा हो रही है। आज इस सदन में मंत्री बनी महिलाओं का परिचय हो रहा है, तो वो कौन सी महिला विरोधी मानसिकता है जिसके कारण सदन में उनका नाम सुनने को भी तैयार नहीं है।

ये कौन सी मानसिकता है जो दलितों, आदिवासियों, किसान के बेटे का गौरव करने को तैयार नहीं है? इस प्रकार की मानसिकता पहली बार सदन ने देखी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वर्षों से चली आ रही परंपरा पहली बार सदन में तोड़ी गई :

राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा- सदन के पहले दिन जिस तरह से विपक्ष ने व्यवहार किया, उसकी हम निंदा करते हैं। आज दोनों सदनों में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति देखने को मिली। जब भी नया मंत्रिमंडल बनता है या मंत्रिमंडल में बदलाव होता है तो प्रधानमंत्री नए मंत्रियों का परिचय कराते हैं। वर्षों से चली आ रही परंपरा आज पहली बार सदन में तोड़ी गई, विपक्ष ने शायद इसलिए इसमें व्यवधान किया क्योंकि उनसे ये देखा नहीं गया कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में देश के वंचित और पीड़ित समाज के लोगों को प्रधानमंत्री ने कैबिनेट में शामिल ​किया।

राज्‍यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित :

राज्‍यसभ में भी जब विपक्षा सांसदों की नारेबाजी जारी रही, तो स्पीकर ने विपक्ष के हंगामे के बीच राज्‍यसभा की कार्यवाही भी 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई। इससे पहले लोकसभा में भी विपक्ष के सांसदों की नारेबाजी के कारण स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। यहां भी नए मंत्रियों का परिचय नहीं होने दिया गया। PM मोदी जब नए मंत्रियों का परिचय देने खड़े हुए, तो विपक्षी दलों के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हंगामें पर आपत्ति भी जताई, लेकिन विपक्ष का शोर-शराबा जारी रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT