बड़े धमाल की तैयारी में प्रशांत किशोर, किया नए कदम का ऐलान
बड़े धमाल की तैयारी में प्रशांत किशोर, किया नए कदम का ऐलान Social Media
पॉलिटिक्स

बड़े धमाल की तैयारी में प्रशांत किशोर, किया नए कदम का ऐलान

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। कांग्रेस में बात नहीं बनने के बाद अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के चुनावी रणनीतिकार रह चुके प्रशांत किशोर (PK) अब बड़ा धमाल करने की तैयारी में हैं, इस बीच आज साेमवार को उन्‍होंने नए कदम का ऐलान किया है, अब वे खुद की पार्टी बनाएंगे।

PK बनाएंगे अपनी पार्टी :

दरअसल, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब किसी पार्टी के लिए रणनीति नहीं बनाएंगे, बल्कि अपनी खुद की पार्टी की रणनीति तैयार करेंगे। इस बारे में आज ही प्रशांत किशोर द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट साझा कर संकेत दे दिए हैं। आज सोमवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की ओर से किए गए ट्वीट के माध्‍यम से यह बात कही गई है कि, ''जनता के बीच जाने का समय आ गया है। इसकी शुरुआत बिहार से होगी।''

प्रशांत किशोर ने किया ट्वीट :

प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, "लोकतंत्र में प्रभावशाली योगदान देने की उनकी भूख और लोगों के प्रति कार्य नीति तैयार करने में मदद करने का सफर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है। आज जब वह पन्ने पलटते हैं तो लगता है कि, समय आ गया है कि असली मालिकों के बीच जाएं। यानी लोगों के बीच ताकि उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझ सकें और 'जन सुराज' की पथ पर अग्रसर हो सकें।"

जल्द ही पार्टी लॉन्च करेंगे PK :

प्रशांत किशोर की नई पार्टी कब तक लांच होगी, पार्टी का नाम क्‍या होगा इसका अभी कुुुछ खुलासा नहीं हुआ है। इधर PK के नए पार्टी बनने की बात सामने आने के बाद अब अटकलों का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि, प्रशांत किशोर जल्द ही एक साथ पूरे देश में पार्टी लॉन्च कर सकते हैं। अभी प्रशांत किशाेेर (PK) बिहार की राजधानी पटना में ही हैं और ये कयास लगाए जा रहे हैं कि, वे यहां अपने लिए नई रणनीति तैयार कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT