प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर पलटवार
प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर पलटवार Social Media
पॉलिटिक्स

जेडीयू के कांग्रेस में विलय को लेकर प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर पलटवार

Priyanka Sahu

बिहार, भारत। इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच जोरदार बयानबाजी का दौर चल रहा है। दरअसल, जेडीयू का कांग्रेस में विलय कराने को लेकर दोनों नेताओं के बीच वार-पलटवार हो रहा है। अब आज रविवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार के आरोपों पर पलटवार किया है।

नीतीश कुमार पर अब उम्र का असर दिखने लगा :

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जेडीयू का कांग्रेस में विलय कराने के नीतीश कुमार के आरोपों पर यह बयान दिया और कहा- मैं अगर BJP के एजेंडे पर काम करूंगा तो कांग्रेस और JDU को मजबूत करने के लिए उन्हें एक साथ विलय करने को क्यों कहूंगा। नीतीश कुमार पर अब धीरे-धीरे उनकी उम्र का असर दिखने लगा है। वे अकेले पड़ गए हैं जिस कारण से वह कुछ भी बोल रहे है। वे कह रहे हैं कि मैं BJP के एजेंडे पर काम कर रहा हूं फिर खुद ही कहते हैं कि मैंने उन्हें कांग्रेस के साथ विलय करने को कहा।

नीतीश कुमार ऐसे लोगों से घिरे हुए हैं जिन पर उनका खुद का विश्वास नहीं है। अकेले पड़ जाने की वजह से घबरा रहे हैं, इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

बता दें कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते दिन एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत की थी, जिसमें उनसे पूछा गया था कि प्रशांत किशोर का कहना है कि आपने उन्हें सरकार में पोस्ट ऑफर की थी। इसके जवाब मुख्यमंत्री ने अपना बयान दिया। प्रशांत किशोर के दावे के बारे में पूछे जाने पर कि नीतीश कुमार ने उन्हें हाल ही में एक पद की पेशकश की है बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा, "यह झूठ है,उन्हें जो बोलना है बोले, हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है।4-5 साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था कि कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी का विलय कर लीजिए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT