Prashant Kishor
Prashant Kishor Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

EVM का बटन प्यार से ही दबेगा...जोर का झटका धीरे से लगेगा : प्रशांत

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर चुनावी दंगल में नेताओं की बयानबाजी और एक-दूसरे पर वार-पलटवार का दौर जारी है। वहीं, दिल्‍ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अपनी सरकार बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मोर्चा संभाले हुए हैं और रविवार को दिल्‍ली में चुनावी रैली के दौरान शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों पर अमित शाह ने यह बयान दिया था और आज हाल ही में उनके इस बयान को लेकर JDU नेता प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने ट्वीट कर यह करारा जवाब दिया है।

प्रशांत किशोर ने ट्वीट में लिखा-

JDU नेता प्रशांत किशोर द्वारा किया गया यह ट्वीट पार्टी लाइन से हटकर कुछ अलग ही बात बयां कर रहा है, दरअसल उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा- ''8 फरवरी को दिल्ली में EVM का बटन तो प्यार से ही दबेगा... जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द खतरे में ना पड़े।''

अमित शाह ने क्या बयान दिया था?

दिल्‍ली में नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा था कि, ''बटन (EVM) तब इतने गुस्से के साथ दबाना कि, बटन यहां बाबरपुर में दबे, करंट शाहीन बाग के अंदर लगे।''

बताते चलें कि, दिल्ली में BJP और JDU दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव मैदान में हैं। वहीं, सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) अरविंद केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। यहां 8 फरवरी को दिल्‍ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे। इसके बाद ही पता चलेगा कि, दिल्ली वालों ने राजधानी को संवारने के लिए किस पार्टी की सरकार को पांच साल तक सत्‍ता की कमान संभालने का मौका दिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT