Budget 2020-21 Preparations
Budget 2020-21 Preparations  Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

'हलवा रस्म' के साथ शुरू हुई बजट 2020-21 की तैयारियां

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देश में हर नए वर्ष में आम बजट लागू किया जाता है, जिसके लिए पहले से ही कुछ तैयारियां की जाती हैं और इस वर्ष 2020 का आगाज हो चला है, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आम बजट 2020-21 लागू किए जाने की तैयारियां आज अर्थात 20 जनवरी से 'हलवा रस्म' के साथ शुरू (Budget 2020-21 Preparations) हो गई हैं।

इस रस्‍म के बाद से बजट दस्तावेजों की छपाई शुरु :

नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित किए गए परंपरागत 'हलवा रस्म समारोह' के बाद से ही बजट 2020-21 से संबंधित दस्तावेजों की छपाई की औपचारिक शुरुआत हो गई। इस रस्‍म के अनुसार, हलवा बनाने की रस्म काफी पहले से ही चली आ रही है। हर वर्ष बजट को अंतिम रूप देने से कुछ दिन पहले वित्त मंत्रालय में एक बड़ी कढ़ाही में हलवा बनाया जाता है।

क्‍या है हलवा रस्म का कारण?

भारतीय परंपरा के अनुसार, कुछ भी महत्वपूर्ण शुभ कार्य करने से पहले मीठा मुंह करना शुभ माना जाता है, इसी के चलते बजट की छपाई से पहले भी हलवा रस्म की जाती है और हलवे को काफी शुभ माना जाता है। इसी कारण बजट से पहले हलवा रस्म का विशेष महत्व है, इस दौरान लोहे के एक बड़ी कढ़ाही में हलवा बनाया जाता है, इसके बाद वित्तमंत्री समेत वित्त मंत्रालय के कर्मचारियों को हलवा वितरित किया जाता है।

Halwa Ceremony

हलवा रस्म समारोह में कौन-कौन शामिल :

परंपरागत हलवा रस्म समारोह के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय के सभी सचिव, सीबीडीटी, सीबीआईसी प्रमुख व अन्य प्रमुख अधिकारी जो बजट से जुड़े हैं और दूसरे कर्मचारी भी मौजूद थे। हलवा रस्म समारोह का एक वीडियो भी सामने आया, जो आप देख यहां देख सकते हैं-

निर्मला सीतारमण दूसरी बार करेंगी बजट पेश :

जानकारी के लिए बताते चलें कि, अभी तक वित्त मंत्री पद के लिए पुरुषों को ही चुना गया था, लेकिन भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने दूसरे कार्यकाल में इस पद की जिम्मेदारी किसी महिला को सौंपी। वित्त मंत्री बनी निर्मला सीतारमण ने पहली बार वर्ष 2019 में बजट पेश किया था और अब यह दूसरी बार बजट 2020-21 पेश करेंगी।

कब होगा बजट पेश ?

खबरों के अनुसार, अगले माह में 1 फरवरी को बजट 2020-21 पेश होगा, इस केंद्रीय बजट में बुनियादी ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा, रेलवे, कृषि, सिंचाई, मोबिलिटी, स्वास्थ्य, जल में निवेश के प्रावधान किए जाने की उम्मीद है। देश की अर्थव्यवस्था बुलंदियों पर रहने की मंशा के साथ सभी कर्मचारी 10 दिनों तक लगातार छपाई के काम में लग जाते हैं और यह कर्मचारी कमरे में बंद रहकर काम करते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT