Rahul Gandhi accuses on Twitter for Reducing Followers
Rahul Gandhi accuses on Twitter for Reducing Followers Sudha Choubey - RE
पॉलिटिक्स

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लगाया फॉलोअर्स घटाने का आरोप, ट्विटर ने दिया ये जवाब

Author : Sudha Choubey

सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर फॉलोअर्स घटने के कई मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खत लिखकर दावा किया है कि, उनके ट्विटर फॉलोअर्स लगातार घट रहे हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि, मोदी सरकार के दबाव में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर उनके फॉलोवरों की संख्या नहीं बढ़ने दे रहा है। वहीं इस मामले पर ट्विटर ने जवाब भी दिया है।

राहुल गांधी ने लिखा पत्र:

रिपोर्ट के मुताबिक, इस संबंघ में राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, ट्विटर मोदी सरकार के दबाव में काम कर रहा है। राहुल गांधी ने 27 दिसंबर 2021 को ट्विटर को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने ट्विटर अकाउंट का डाटा भी शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ तुलना की गई है। अब ट्विटर ने इस पत्र का जवाब दिया है।

ट्विटर ने दिया जवाब:

वहीं राहुल गांधी के इस आरोप का ट्विटर प्रवक्ता ने गुरुवार को जवाब दिया। राहुल गांधी के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट से संबंधित पत्र के जवाब में ट्विटर के प्रवक्ता कहा कि, "हम भी चाहते हैं कि, सभी विश्वास रखें कि, फॉलोअर्स की संख्या सार्थक और सटीक है। ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर हेरफेर और स्पैम के प्रति जीरो-टॉलरेंस की नीति अपनाता है।"

ट्विटर प्रवक्ता ने आगे कहा है कि, "हम बड़े पैमाने पर स्पैम और दुर्भावनापूर्ण स्वचालन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। अच्छी सेवा उपलब्ध कराने और विश्वसनीय खातों का संचालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, इसलिए फॉलोअर्स की संख्या में उतार-चढ़ाव हो सकता है।"

ट्विटर प्रवक्ता ने आगे कहा है कि, "ट्विटर प्लेटफ़ॉर्म पर हेरफेर और स्पैम करने और हमारी नीतियों का उल्लंघन करने के चलते हम हर एक हफ्ते लाखों अकाउंट हटाते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप नए ट्विटर पारदर्शिता केंद्र अपडेट देख सकते हैं।"

राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या:

राहुल गांधी के मुताबिक अगस्त 2021 में उनके फॉलोअर्स की संख्या 54,803 कम हुई है, वहीं सितंबर में 1,327, अक्टूबर में 2,380 और नवंबर में 2,788 फॉलोअर्स कम हुए हैं। इस अवधि में सबसे ज्यादा पीएम मोदी के फॉलोअर्स बढ़े हैं जिनकी संख्या करीब 30 लाख है। राहुल गांधी ने कहा है कि, ट्विटर पर मेरी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या 19.6 मिलियन है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT