#RRBExamDates: डिसलाइक के सहारे राहुल गांधी का मोदी सरकार पर करारा वार
#RRBExamDates: डिसलाइक के सहारे राहुल गांधी का मोदी सरकार पर करारा वार Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

#RRBExamDates: डिसलाइक के सहारे राहुल गांधी का मोदी सरकार पर करारा वार

Author : Priyanka Sahu

#RRBExamDates : देश में कोरोना जैसी महामारी के दौर में इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) विपक्ष पार्टी कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी के आरोप को लगातार सामना कर रही है। अब हाल ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डिसलाइक के सहारे मोदी सरकार पर तंज कसा है।

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के प्‍लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैशटैग #RRBExamDates के साथ ट्वीट साझा करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर करारा वार किया। उन्‍होंने अपने इस ट्वीट में लिखा- वो डिसलाइक व कमेंट बंद कर सकते हैं लेकिन आपकी आवाज़ नहीं। हम आपकी बात दुनिया के सामने रखते रहेंगे।

आखिर ऐसा क्‍याेेंं बोले राहुल गांधी ?

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के यूट्यूब वीडियो पर PMO ने कमेंट बंद कर दिए थे, वीडियो को लाइक से अधिक डिसलाइक मिले थे। इसी को लेकर राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि वो डिसलाइक, कमेंट बंद कर सकते हैं, लेकिन छात्रों की आवाज नहीं

क्‍यों ट्रेंड हो रहा #RRBExamDates :

दरअसल, सोशल मीडिया के ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैशटैग #RRBExamDates पर सरकारी नौकरियों की परीक्षा और जॉइनिंग में हो रही देरी के चलते छात्रा भारी संख्या में मोदी सरकार के खिलाफ जबरदस्‍त विरोध कर रहे हैं। ट्विटर यूजर्स इस हैशटैग के साथ अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर ये आरोप लगाया कि, ''मोदी सरकार की सोच - 'Minimum Govt Maximum Privatisation' कोविड तो बस बहाना है, सरकारी दफ़्तरों को स्थायी ‘स्टाफ़-मुक्त’ बनाना है, युवा का भविष्य चुराना है, ‘मित्रों’ को आगे बढ़ाना है।'' इसके साथ उन्‍होंनेे एक खबर भी साझा की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT