राहुल गांधी ने Electoral Bond स्कीम को बताया 'Haftebaazi Scheme'
राहुल गांधी ने Electoral Bond स्कीम को बताया 'Haftebaazi Scheme' Raj Express
पॉलिटिक्स

राहुल गांधी ने Electoral Bond स्कीम को बताया देश की सबसे बड़ी Haftebaazi Scheme

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्टोरल बांड पर बयानबाजी जारी।

  • पीएम मोदी ने कहा था, 63 प्रतिशत रकम विपक्ष के खाते में गई।

Rahul Gandhi Calls Electoral Bond A 'Haftebaazi Scheme' : कोझिकोड, केरल। लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्टोरल बांड स्कीम को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस देश की सबसे बड़ी 'हफ्तेबाजी योजना' बताया है। पिछले दिन एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा था कि, 'जब इस योजना पर विचार किया जाएगा तो लोग पछताएंगे।' इलेक्टोरल बांड स्कीम भारत में राजनीतिक पार्टियों द्वारा चंदा इकठ्ठा करने की एक स्कीम थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी।

चुनावी बॉन्ड पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए जवाब पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ''यह (चुनावी बॉन्ड) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मास्टर स्कीम है। पूरा विचार उनका था। उन्होंने कहा कि, यह राजनीति में पारदर्शिता लाने के लिए किया गया था फिर नाम क्यों छुपाए गए। सुप्रीम कोर्ट के कहने के बाद भी डेटा जारी करने से कौन रोक रहा था? यह प्रधानमंत्री द्वारा बनाई गई देश की सबसे बड़ी 'हफ़्तेबाज़ी' योजना है।'

Electoral Bond पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि, 'जिन 16 कंपनियों पर छापे पड़े और उन्होंने बांड खरीदे उनमें से 37% रकम बीजेपी को मिली और बाकी 63 प्रतिशत विपक्ष के खाते में गए।'

एक समाचार एजेंसियों को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि, 'अगर चुनावी बांड नहीं होते, तो किसे पता चलता की पैसा कहां से आया और कहां गया? यह तो चुनावी बांड की सफलता की कहानी है कि,आपको पता चला कि, किस राजनीतिक दल को किसने कितने पैसे दिए। मेरी चिंता यह है कि, इस काले धन को देश की चुनावी व्यवस्था से हटाया जाए। मैंज कभी नहीं कहता कि, निर्णय लेने में कोई कमी नहीं है। अवश्य ही इसमें कोई कमी रह गई होगी लेकिन चर्चा करके हम इसमें जरूरी सुधार कर सकते हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT