राहुल की मोदी पर चुटकी-नकदी सहयोग नकार कर देश बर्बाद कर रही है सरकार
राहुल की मोदी पर चुटकी-नकदी सहयोग नकार कर देश बर्बाद कर रही है सरकार Social Media
पॉलिटिक्स

राहुल की मोदी पर चुटकी-नकदी सहयोग नकार कर देश बर्बाद कर रही है सरकार

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। देश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते लागू हुए लॉकडाउन से सभी सेवाएं बंद थी, जिसके चलते भारत की अर्थव्‍यवस्‍था चरमरा गई है और इस मामले को लेकर विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर चुटकी लिए हुए हैं। अब कांग्रेस के नेता व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ये आरोप लगाया है।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज शनिवार को आरोप लगाते हुए कहा कि, कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए संकट के समय गरीब और एमएसएमई को नकदी में सहयोग नहीं देकर सरकार अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपने ट्विटर से ट्वीट साझा कर लिखा- ''सरकार लोगों और सूक्ष्म, लघु तथा मझौले उद्योगों- एमएसएमई को नकद सहयोग नही देकर देश की अर्थव्यवस्था को सक्रियता के साथ बर्बाद कर रही है।"

इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में एक खबर भी पोस्ट की है, जिसमें कहा गया है, आज सभी लोग खरीदार और निवेशक हैं, इसलिए अर्थव्यवस्था को बनाये रखने के लिए सबकी जेब मे नकदी डालना जरूरी है।

बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए मार्च से लागू लॉकडाउन को फिर असफल बताया था और कहा था कि, उन्होंने ऐसा लॉकडाउन कहीं नहीं देखा है, जहां इसे हटाने की घोषणा के बाद संक्रमितों की संख्या घटने की बजाय तेजी से बढ़ी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT