मोदी जी चला रहे सरकारी कंपनी बेचो मुहिम, LIC को बेचना शर्मनाक प्रयास: राहुल
मोदी जी चला रहे सरकारी कंपनी बेचो मुहिम, LIC को बेचना शर्मनाक प्रयास: राहुल Social Media
पॉलिटिक्स

मोदी जी चला रहे सरकारी कंपनी बेचो मुहिम, LIC को बेचना शर्मनाक प्रयास: राहुल

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केंद्र की मोदी सरकार पर बार-बार निशाने पर लेकर उनके खिलाफ तंज कसने का सिलसिला जारी है। वे महामारी कोरोना वायरस, बेरोजगारी, सरकारी परीक्षाओं, जीडीपी, अर्थव्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर करारे वार कर चुके हैं और आज राहुल गांधी ने सरकारी संस्थाओं के निजीकरण को लेकर सरकार पर हमला बोला।

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा :

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर किसी न किसी बहाने से रोज ही ट्वीट के जरिए हमला बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने आज के अपने इस ट्वीट में लिखा- मोदी जी ‘सरकारी कंपनी बेचो' मुहिम चला रहे हैं। खुद की बनायी आर्थिक बेहाली की भरपाई के लिए देश की सम्पत्ति को थोड़ा-थोड़ा करके बेचा जा रहा है। जनता के भविष्य और भरोसे को ताक पे रखकर LIC को बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है। राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में एक अखबार की खबर को भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है- एलआईसी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचकर खजाना भरेगी केन्‍द्र सरकार।

दरअसल, बीते दिन ही ये खबर सामने आई थी कि, भारत सरकार LIC में अपनी करीब 25 फीसदी की हिस्सेदारी बेच सकती है और आज उन्‍होंने इसी को लेकर सरकार पर हमला बोला है। इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण को लेकर अपने ट्विटर अकांउट से ट्वीट साझा करते हुए सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा, ''आज देश मोदी सरकार-निर्मित कई आपदाएं झेल रहा है जिनमें से एक है अनावश्यक निजीकरण, युवा नौकरी चाहते हैं पर मोदी सरकार PSUs का निजीकरण करके रोज़गार व जमा पूंजी नष्ट कर रही है, फ़ायदा किसका? बस चंद ‘मित्रों' का विकास, जो हैं मोदी जी के ख़ास।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT