वैक्सीन को लेकर भड़के राहुल- ये सीधी सी बात सरकार को समझ क्‍यों नहीं आती
वैक्सीन को लेकर भड़के राहुल- ये सीधी सी बात सरकार को समझ क्‍यों नहीं आती Syed Dabeer Hussain - RE
पॉलिटिक्स

जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गयी: राहुल गांधी

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार ही किसी न किसी मुुुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है और जमकर सरकार की आलोचना कर रही है। अब आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नया ट्वीट आया, जिसमें उन्‍होंने वैक्‍सीन की कमी को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है।

जुलाई चला गया, वैक्सीन की कमी नहीं गयी :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने PM मोदी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए कांग्रेस वैक्सीन की कमी को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट क‍र 'Where Are Vaccines' (टीके कहाँ हैं का हैशटैग के साथ लिखा- जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गयी।

इस दौरान राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अलग-अलग उन खबरों की क्लिपिंग को दिखाया है, जहां वैक्सीन की कमी है।

कोरोना जंग से निपटने का वैक्सीन एक मात्र हथियार :

बता दें कि, आतंक मचाने वाले वायरस कोरोना की जंग से निपटने के लिए वैक्सीन को एक मात्र हथियार बताया जा रहा है, इसी के चलते राज्यों में कोरोना टीकाकरण जारी है, इस बीच देश के कई राज्यों में कोरोना की वैक्सीन की कमी भी देखी गई। कोरोना वैक्सीन की किल्लत के चलते राज्य सरकारों को कुछ वैक्सीन सेंटर को कई बार बंद भी करने पड़े थे। इसके अलावा कई जगह वैक्सीन के लिए लोगों की लंबी कतारें दिखी जा रही हैं, लिहाजा वैक्सीन की कमी को लेकर राहुल गांधी लगातार सरकार पर हमलों की बौछार कर रहे हैं।

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वैक्सीन की कमी को लेकर ही अपने ट्वीट में लिखा था- अगर समझते देश के मन की बात ऐसे ना होते टीकाकरण के हालात।

देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा :

अगर कोरोना वैक्‍सीनेशन के आंकड़ें की बात करें तो देश में कल 31 जुलाई यानी पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 60,15,842 वैक्सीन लगाई गईं, इसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,02,98,596 हो चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT