राहुल गांधी ने तीखे अंदाज में की BJP और मोदी सरकार की आलोचना
राहुल गांधी ने तीखे अंदाज में की BJP और मोदी सरकार की आलोचना Syed Dabeer Hussain - RE
पॉलिटिक्स

फर्ज़ निभाईये मोदी जी- हर पीड़ित परिवार को 4 लाख रूपए का मुआवजा दीजिए: राहुल गांधी

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश की सत्‍ता में बैठी सरकार पर विपक्ष का किसी न किसी मुद्दे को लेकर टिप्‍पणी किए जाने का सिलसिला जारी रहता है और वैसे भी राजनीति पार्टियों में एक दूसरे पर वार-पलटवार या कहे एक-दूसरे के प्रति तीखे-तीखे बयान देना बहुत आम बात है। तो वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार ही कई मामलों पर सवाल खड़े करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करते रहते हैं। अब उन्‍होंने कोविड पीड़ित परिवार के मुआवज़े को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया है।

मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं :

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज रविवार को अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट साझा करते हुए इस अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में खतरनाक वायरस कोरोना संक्रमण की तेज लहर के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत के चलते ऑक्सीजन न मिलने से कई लोगाें को सांसे थम गई थीं, इसी को लेकर राहुल गांधी ने कहा- मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं। वो तो अब भी झूठ बोलते हैं कि oxygen shortage से कोई नहीं मरा! मैंने पहले भी कहा था - कोविड में सरकार की लापरवाहियों से 5 लाख नहीं, 40 लाख भारतीयों की मौत हुई। फ़र्ज़ निभाईये, मोदी जी - हर पीड़ित परिवार को 4 लाख रूपए का मुआवज़ा दीजिए।

बता दें कि, देशभर में कोरोना की दूसरी लहर में वायरस के संक्रमण ने इस कदर हाहाकार मचाया था कि, दिल्ली हो या मुंबई या फिर कोई अन्य हिस्सा, कई जगह ऑक्सीजन की किल्लत (Oxygen Crisis) के कारण हालात पस्त थे। कई लोगों की मौत भी हुई, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार का दावा है कि, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी की वजह से एक भी मौत नहीं हुई। तो वहीं, सरकार के दावे पर विपक्ष का कहना है कि, दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की जान गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT