Rahul-Priyanka Target on Economic Slowdown
Rahul-Priyanka Target on Economic Slowdown  Priyank Sahu -RE
पॉलिटिक्स

राहुल-प्रियंका का तंज-'मोदीनॉमिक्स' अपने ही आंकड़ेे छुपा रही

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। वर्ष 2019 में भारत देश की अर्थव्यवस्था बहुत खराब स्थिति में है और लगातार गिरती जा रही है। इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेर रही है। आज ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा दोनों ने मोदी सरकार पर निशाना साधते (Rahul-Priyanka Target on Economic Slowdown) हुए यह आरोप लगाया।

मोदी शासन में देश की अर्थव्‍यवस्‍था चरमरा गई :

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रति व्यक्ति द्वारा खर्च की औसत राशि में गिरावट से जुड़ी खबर को लेकर आज ट्वीट किया- ‘मोदीनॉमिक्स' (मोदी के अर्थशास्त्र) ने इतना ज्यादा नुकसान कर दिया है कि, अब सरकार को अपनी ही रिपोर्ट छिपानी पड़ रही है। अपने इस ट्वीट के साथ उन्‍होंने एक अखबार की खबर भी पोस्‍ट की है।

राहुल गांधी का ट्रवीट-

मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़े का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा- भारत में 2011-12 में एक व्यक्ति द्वारा खर्च की गई औसत राशि 1501 रुपये थी, जो 2017-18 में 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ 1446 रुपये हो गई। इस रिपोर्ट के अनुसार प्रति व्यक्ति मासिक खपत व्यय (एमपीसीई) के आंकड़े वास्तविक संदर्भ में हैं यानी इन्हें 2009-10 को आधार वर्ष मानकर महंगाई के हिसाब से समायोजित किया गया था। वर्ष 2011-12 में वास्तविक एमपीसीई 2 साल की अवधि में 13 फीसदी बढ़ा था।

प्रियंका ने भी सरकार पर बोला हमला-

इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस आंकड़े को लेकर सरकार पर हमला बोला कि, ''मोदी सरकार देश की जनता को गरीबी में धकेलने का इतिहास बना रही है, ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ज्‍यादा त्रस्‍त हैं और वे सरकार की नीतियों का दुष्‍परिणाम भुगत रहे हैं।''

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह कहा कि, ''एक बार फिर साबित हो गया है कि नोटबंदी और जल्दबाजी में लागू की गई जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचा है।''

बताते चले कि, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इससे पहले भी देश की अर्थव्यवस्था को लेकर कई बार मोदी सरकार पर निशाना साध चुकी हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर-

मंदी कबूलनामे पर प्रियंका का सरकार पर तंज-चलिए जब जागे तभी सवेरा

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT