हाथरस गैंगरेप पर बोले राहुल- UP के जंगलराज ने एक और युवती को मार डाला
हाथरस गैंगरेप पर बोले राहुल- UP के जंगलराज ने एक और युवती को मार डाला Social Media
पॉलिटिक्स

हाथरस गैंगरेप पर बोले राहुल- UP के जंगलराज ने एक और युवती को मार डाला

Author : Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं, आए दिन कभी किसी की हत्‍या, तो कभी बलात्‍कार की घटना सामने आ रही हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता दलित युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत होनेे के बाद अब इस मामले पर विपक्ष नेता राज्‍य की सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट :

हाल ही में वायनाड से कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए हाथरस गैंगरेप पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने अपने इस ट्वीट में लिखा- UP के ‘वर्ग-विशेष’ जंगलराज ने एक और युवती को मार डाला। सरकार ने कहा कि ये फ़ेक न्यूज़ है और पीड़िता को मरने के लिए छोड़ दिया। ना तो ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना फ़ेक थी, ना ही पीड़िता की मौत और ना ही सरकार की बेरहमी।

प्रियंका का योगी सरकार पर तीखा वार :

इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर योगी सरकार पर तीखा वार किया गया है। प्रियंका गांधी अपने इस ट्वीट में लिखा- यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है, महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है। अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं, इस बच्ची के कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति आप जवाबदेह हैं।

इसके अलावा आगे प्रियंका गांधी वाड्रा ने ये भी कहा- हाथरस में हैवानियत झेलने वाली दलित बच्ची ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया, दो हफ्ते तक वह अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझती रही। हाथरस, शाहजहांपुर और गोरखपुर में एक के बाद एक रेप की घटनाओं ने राज्य को हिला दिया है।

गौरतलब है कि, थाना चंदपा क्षेत्र के एक गांव में 19 साल की एक दलित युवती के साथ यह घिनौनी वारदात 14 सितम्बर को तब घटी थी, जब युवती पशुओं का चारा लेने के लिए अपनी मां के साथ खेत पर गयी थी। इसी घटना को लेकर देश भर में आक्रोश है और हाथरस की दलित बेटी के लिये न्याय की हुंकार व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT