कृषि बिल पर राहुल का तंज- सरकार ने किसानों के खिलाफ मौत का फरमान निकाला
कृषि बिल पर राहुल का तंज- सरकार ने किसानों के खिलाफ मौत का फरमान निकाला Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

कृषि बिल पर राहुल का तंज- सरकार ने किसानों के खिलाफ मौत का फरमान निकाला

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। राज्यसभा में विपक्ष के भारी विरोध व जोरदार हंगामे के बीच आज रविवार को कृषि बिलों को पारित कर दिया गया है, इसके बाद से सत्‍ता पक्ष के नेताओं मेें खुशी, तो वहीं इन बिलों के पास होने के बाद से विपक्षी दलों के नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक फिर कृषि बिल को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए इन बिल को किसानों के लिए मौत का फरमान बताया।

किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला :

इतना ही नहीं राहुल गांधी का ये कहना भी है कि, जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है। उन्‍होंने ये बात ट्वीट के जरिए कही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा- जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है। राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है।

मोदी सरकार ने जबरन कराया किसान बिल पास :

तो वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इस बिल को लेकर कहा कि, ''बाहुबली मोदी सरकार ने जबरन किसान बिल को पास कराया है, इससे ज्यादा काला दिन कुछ हो नहीं सकता है, देश का किसान मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगा।''

बता दें, आज राज्यसभा में कृषि विधेयकों के विरोध में सदन के वेल में विपक्षी सांसदों द्वारा लगातार नारेबाजी होती रही। तो वहीं 'कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020’ व ‘कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020’ को ध्वनि मत से पारित किया दिया एवं राज्यसभा की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT