राहुल का मोदी पर तंज- अनलॉक की प्रक्रिया शुरू, अब दिखेगा महंगाई में विकास
राहुल का मोदी पर तंज- अनलॉक की प्रक्रिया शुरू, अब दिखेगा महंगाई में विकास Syed Dabeer Hussain - RE
पॉलिटिक्स

राहुल का मोदी पर तंज- अनलॉक की प्रक्रिया शुरू, अब दिखेगा महंगाई में विकास

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश में महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है, अब जाकर कोरोना संक्रमण की लहर काबू में आ रही है और कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज हो रही है। ऐसे में अब कई राज्‍यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नया ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने महंगाई के मुद्दे को लेकर टिप्‍पणी की है।

अनलॉक प्रक्रिया को लेकर बाेले राहुल गांधी :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से नया ट्वीट पोस्‍ट किया है।आज उन्‍होंने पेट्रोल की कीमतों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है। इस दौरान राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा- कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। पेट्रोल पम्प पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा। टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आती जा रही हैं।

भयंकर जनलूट :

तो वहीं, कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा- भयंकर जनलूट - पिछले 13 महीने में पेट्रोल 25.72 डीज़ल 23.93 प्रति लीटर महँगा हुआ! कई राज्यों में 100 प्रति लीटर पार हुआ। पेट्रोल-डीज़ल में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के लिए कच्चे तेल की क़ीमतें नहीं, मोदी सरकार द्वारा बढ़ाए गए टैक्स ज़िम्मेदार हैं।

बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर नए-नए ट्वीट सामने आते हैं, जिसमें में वे केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए तंज कसते रहते हैं।

पेट्रोल-डीजल के दाम :

बता दें कि, पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा आज सोमवार (07 जून) को जारी किए गए पेट्रोल-डीजल के दाम ये हैं-

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें -95.31 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में पेट्रोल की कीमतें -101.52 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें -96.71 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें -95.28 रुपये प्रति लीटर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT