केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति को लेकर राहुल गांधी का मोदी पर तंज
केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति को लेकर राहुल गांधी का मोदी पर तंज Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति को लेकर राहुल गांधी का मोदी पर तंज

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। घातक महामारी कोरोना की आफत से देश में इस कदर हाहाकार मचा हुआ है कि, हेल्थकेयर सिस्टम पूरी तरह से चरमरा गया है। हालात काफी बदतर होते जा रहे है। अस्‍पतालों में बेड्स एवं ऑक्‍सीजन की कमी जैसे चुनौतीपूर्ण स्थिति आ गई है। तो वहीं, इस बीच तमाम विपक्षी पार्टियां केंद्र की मोदी सरकार की ओर से महामारी से निपटने के लिए बनाई जा रही रणनीति और तैयारियों पर लगातार सवाल उठा रहे हैं।

वैक्सीन रणनीति पर राहुल का सरकार पर तंज :

अब कोरोना से संक्रमित कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वैक्सीन रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए ये बात कही-

केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं-

* आम जन लाइनों में लगेंगे

* धन, स्वास्थ्य व जान का नुक़सान झेलेंगे

* और अंत में सिर्फ़ कुछ उद्योगपतियों का फ़ायदा होगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी खुद भी महामारी कोरोना की चपेट में आ चुके है, बीते दिन ही उनकी कोविड की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बारे में मंगलवार को उन्‍होंने खुद ट्वीट कर बताया था- कोरोना के हल्के लक्षण सामने के बाद वे भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वे अपना जांच करवा लें और अपना ध्यान रखें। राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है।

बता दें कि, भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना का खौफ बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की आज की रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 95 हजार 041 नए मामलों की पुष्टि हुई और 2,023 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। अब देश में कुल पॉजिटिव मामले 1,56,16,130 है और अब तक कुल 1,82,553 लोगों की माैत हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT