युवकों पर लाठीचार्ज की घटना पर राहुल-प्रियंका का योगी सरकार पर तंज
युवकों पर लाठीचार्ज की घटना पर राहुल-प्रियंका का योगी सरकार पर तंज Social Media
पॉलिटिक्स

युवकों पर लाठीचार्ज की घटना पर राहुल-प्रियंका का योगी सरकार पर तंज

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस द्वारा युवकों पर की गई लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। इस बीच विपक्ष की मुख्‍य पार्टी कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट के जरिए योगी सराकर पर निशाना साधा है।

लाठीचार्ज की घटना पर राहुल-प्रियंका का योगी सरकार पर तंज

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को UP की योगी सरकार को आड़े हाथ लेते लाठीचार्ज की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा हैकि, ''बड़े पैमाने पर रोजगार देने का वादा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार से युवाओं ने जब रोजगार मांगा और कैंडल मार्च निकाला तो उन पर लाठी डंडे बरसाए गए।"

रोजगार मांगने वालों को यूपी सरकार ने लाठियां :

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने युवकों पर लाठीचार्ज को अत्याचार बताया है और उन्‍होंने अपने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, ''रोजगार मांगने वालों को यूपी सरकार ने लाठियां दीं, जब भाजपा वोट मांगने आए तो याद रखना!''

अंधेरगर्दी की पर्याय बन चुकी योगी जी की सरकार :

तो वहीं, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस घटना की वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा है कि, ''उप्र के युवा हाथों में मोमबत्तियों का उजाला लेकर आवाज उठा रहे थे कि "रोजगार दो"। लेकिन, अंधेरगर्दी की पर्याय बन चुकी योगी जी की सरकार ने उन युवाओं को लाठियां दीं। युवा साथियों, ये कितनी भी लाठियां चलाएं, रोजगार के हक की लड़ाई की लौ बुझने मत देना। मैं इस लड़ाई में आपके साथ हूं।"

बता दें कि, UP राज्य में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में अभ्यर्थी अनियमितता का आरोप लगा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में लखनऊ में विरोध जताने के लिए कैंडल मार्च निकालने लोग पहुंचे थे, तभी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसका वीडियो भी सामने आया, जिसमें कुछ लोगों को पुलिस लाठियों से पीट रही है। तो कुछ लोग भागते हुए नजर आते हैं, कई पुलिसकर्मी उनको खदेड़ते हुए नजर आते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT