लाउडस्पीकर विवाद के बीच राज ठाकरे ने की 2 अहम घोषणाएं
लाउडस्पीकर विवाद के बीच राज ठाकरे ने की 2 अहम घोषणाएं Social Media
पॉलिटिक्स

लाउडस्पीकर विवाद के बीच राज ठाकरे ने की 2 अहम घोषणाएं

Priyanka Sahu

महाराष्ट्र, भारत। मस्जिदों में नमाज़ अदा किए जाने के दौरान बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर मोर्चा खुला हुआ है और बहस इस कदर छिड़ी है कि, रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। लाउडस्पीकर विवाद के बीच अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे लगातार ही मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर्स के खिलाफ बयान दे रहे हैं। अब आज रविवार को उन्‍होंने इस अंदाज में अपना रिएक्‍शन दिया।

5 जून को अयोध्या जाएंगे राज ठाकरे :

दरअसल, दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अब अयोध्‍या जाने का फैसला किया है। वे 5 जून को अयोध्या जाएंगे और अपने तमाम समर्थकों के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे। इस बारे में राज ठाकरे ने आज पुणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की आधिकारिक घोषणा की है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज ठाकरे ने यह दो अहम घोषणाएं की-

  • पहली घोषणा- आगामी एक मई को महाराष्ट्र दिवस पर वे राज्य के संभाजीनगर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।

  • दूसरी घोषणा- 5 जून को वह अपने समर्थकों के साथ उत्तर प्रदेश में अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे।

हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते :

तो वहीं, इससे पहले 1 मई को राज ठाकरे अपनी अगली जनसभा एक मई को औरंगाबाद में करेंगे। इसके अलावा आज उन्‍होंने यह बात भी कही है कि, ''मुझे लगता है कि, इस तरह की बातों का ऐसे ही जवाब दिया जाना चाहिए, नहीं तो वो लोग नहीं समझेंगे। लाउडस्पीकर की आवाज कोई धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक है। हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते। नमाज़ अदा करने का किसी ने विरोध नहीं किया लेकिन अगर आप इसे (मुसलमान) लाउडस्पीकर पर करेंगे तो हम भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे।''

मुसलमानों को समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है। 3 मई के बाद, मैं देखूंगा कि क्या करना है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे

बता दें कि, एक तरफ शिवसेना और दूसरी तरफ मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) दोनों ही पार्टियों की तरफ से अयोध्या जाने का ऐलान किया गया है। दोनों ही पार्टियां खुद को हिंदू और हिंदुत्व का रहनुमा साबित करने में जुटी हुई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT