प्रताप सिंह खाचरियावास ने दी प्रतिक्रिया
प्रताप सिंह खाचरियावास ने दी प्रतिक्रिया Social Media
पॉलिटिक्स

GST बढ़ाए जाने पर राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दी प्रतिक्रिया, कही यह बात

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। केंद्र सरकार द्वारा घरेलू सामानों पर जीएसटी (GST) बढ़ाए जाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल प्रदर्शन कर विरोध जता रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर राजस्थान में भी विरोध देखा जा रहा है। इसी बीच गहलोत सरकार के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariawas) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने जीएसटी (GST) बढ़ाए जाने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

प्रताप सिंह खचरियावास ने कही यह बात:

सरकार द्वारा घरेलू सामानों पर GST बढ़ाए जाने पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि, "आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब आटा, दाल, मैदा और अन्य सामग्री जो एक आम आदमी इस्तेमाल करता है उस पर भी टैक्स लगा दिया। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब आटे पर टैक्स लगाया गया है।"

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि, "अब आप (सरकार) आटा भी महंगा कर देंगे? आपने (सरकार) पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर में तो आग लगा ही दी है, लोग पहले ही मर रहे हैं। ये मुद्दा कांग्रेस और बीजेपी में नहीं बाटां जा सकता है। आप भूख और रोटी को बाटोगे क्या कांग्रेस और BJP में?"

उन्होंने इस ममले पर बात करते हुए कहा कि, "जनता की रोटी छीनने की कोशिश कर रही है भाजपा और जो ऐसा करेगा उससे हम लड़ेगे। मोदी जी अकेले प्रधानमंत्री हैं क्या? अटल बिहारी वाजपेयी जी, मोरारजी देसाई भी भाजपा के ही प्रधानमंत्री थे, उन्होंने आटे पर टैक्स क्यों नहीं लगाया? मोदी जी स्पेशल आए हैं क्या?"

आपको बता दें कि, खाद्य पदार्थों पर केंद्र सरकार की तरफ से पांच फीसदी जीएसटी लागू करने के विरोध में व्यापारियों ने आज शनिवार को दुकान बंद रखी है। दूसरी ओर कांग्रेस इसके विरोध में जयपुर शहर की आठों विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन करेगी। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT