Randeep Surjewala Press Conference
Randeep Surjewala Press Conference Social Media
पॉलिटिक्स

'मोदी है तो मुमकिन है' की तर्ज पर कांग्रेस नेता के 10 तीखे सवाल

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र के लगातार सियासी हालात बदलते ही जा रहे हैं, कोई कुछ तो कोई कुछ बयान दे ही रहा है, इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस (Randeep Surjewala Press Conference) कर भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार व तीखा हमला बोला है।

क्‍या बोले सुरजेवाला-

दरअसल, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- ''जो कुछ भी महाराष्ट्र में हुआ ये विश्वासघात नहीं तो क्या है? ये सब साबित करता है कि, मोदी है तो मुमकिन है।''

इसके अलावा सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से 10 तगड़े सवाल पूछे हैं, जो इस प्रकार है...

  1. किसने दावा पेश किया व दावे पर कितने हस्ताक्षर हैं?

  2. हस्ताक्षर कब प्रमाणित हुए?

  3. राष्ट्रपति को कैबिनेट की सिफारिश कब की गई?

  4. कैबिनेट की बैठक कब हुई?

  5. राष्ट्रपति ने सिफारिश कब स्वीकार की?

  6. राज्यपाल ने शपथ के लिए देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को किस पत्र द्वारा शपथ के लिए बुलाया?

  7. इन्हें शपथ के लिए कितने बजे बुलाया गया। इस मौके पर प्रबुद्ध नागरिकों, राजनीतिक दलों के नेताओं, मुख्य न्यायधीश को क्यों नहीं बुलाया गया जैसी कि परंपरा है?

  8. राज्यपाल ने अब तक क्यों नहीं बताया कि फडणवीस सरकार को बहुमत कब तक साबित करना है। +सवाल है कि लोकतंत्र का चीरहरण कबतक जारी रहेगा?

  9. राज्यपाल महोदय ने रात में कितने बजे राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुशंसा की?

कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा आगे यह भी कहा कि, पहले तो बोलते थे कि अजित पवार को आर्थर रोड जेल भेजेंगे, अब उन्हीं को उपमुख्यमंत्री बना दिया गया है, क्योंकि 'मोदी है तो मुमकिन है।' महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा अमित शाह के हिटमैन के रूप में काम किया है। बाबा साहेब के प्रदेश में संविधान को रौंदने वाले मोदी जी और अमित शाह हैं।

23 नवंबर का दिन महाराष्ट्र और देश के लोकतांत्रिक इतिहास में एक काले अध्याय के तौर पर दर्ज होगा, जब संविधान को पांवों तले रौंद दिया गया! अवसरवादी अजित पवार को जेल की सलाखों का डर दिखा कर, सत्ता की हवस में अंधी भाजपा ने, प्रजातंत्र की सुपारी ले हत्या कर डाली!
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

बता दें कि, आज सुबह महाराष्ट्र की राजनीति में चौंकाने वाले घटनाक्रम घटित होते ही समस्त सियासी गलियारे में हलचल मच गई है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर-

महाराष्ट्र में सरकार के गठन पर बयानबाजी शुरू, किसने-क्‍या-कहा?

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT