कांग्रेस पूछा- मजबूत भारत के PM को चीन का नाम लेने से गुरेज क्यों?
कांग्रेस पूछा- मजबूत भारत के PM को चीन का नाम लेने से गुरेज क्यों? Social Media
पॉलिटिक्स

सुरजेवाला का सवाल- मजबूत भारत के PM को चीन का नाम लेने से गुरेज क्यों?

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। देश में एक तरफ कोरोना का संकटकाल तो वहीं भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति और इन सबके बीच कांग्रेस पार्टी का आए दिन केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिए जाने का दौर जारी है। आज शुक्रवार सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक लेह का दौरा किया। इस दौरे के बीच कांग्रेस ने एक बार फिर उनपर कटाक्ष करते हुए हमला बोला।

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने पूछा :

दरअसल अब कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीन का नाम न लिए जाने को लेकर परेशान हुए, इसी के चलते कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिये एक बार फिर से सवाल पूछते हुए कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन का नाम लेने से गुरेज क्यों है? चीन से आंख में आंख डाल कब बात होगी,आखिर मजबूत भारत के प्रधानमंत्री इतने कमजोर क्यों हैं?

रणदीप सुरजेवाला ने इस अंदाज में साझा किया ट्वीट :

28 मई, 2020 - “मन की बात” में चीन का नाम नहीं।

30 मई, 2020 - “राष्ट्र के नाम” संदेश में चीन का नाम नहीं।

3 जुलाई, 2020 - “सैनिकों से बात” में चीन का नाम नहीं।

मज़बूत भारत के प्रधानमंत्री इतने कमजोर क्यों?

चीन का नाम तक लेने से गुरेज़ क्यों?

चीन से आँख में आँख डाल कब बात होगी?

आखिर क्या वजह प्रधानमंत्री चीन का नाम तक नहीं लेते :

बताते चलें इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पीएम मोदी की ओर से चीन का नाम न लिए जाने को लेकर हमला बोलते हुए यह कहा था कि, भारत सुपर पावर है, मगर देश के प्रधानमंत्री चीन का नाम तक नहीं लेते हैं, यह जानते हुए कि चीन हमारे सिर पर आकर बैठा है, आखिर क्या वजह है कि प्रधानमंत्री के मुंह से चीन शब्द नहीं निकलता है, देश की सीमा पर जो हालात हैं, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताने चाहिए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT