नाकाम, नाकारा, नासमझ सरकार का बोझ ढोते हुए आज 7 साल हो गए: रणदीप सुरजेवाला
नाकाम, नाकारा, नासमझ सरकार का बोझ ढोते हुए आज 7 साल हो गए: रणदीप सुरजेवाला Syed Dabeer Hussain - RE
पॉलिटिक्स

नाकाम, नाकारा, नासमझ सरकार का बोझ ढोते हुए आज 7 साल हो गए: रणदीप सुरजेवाला

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। विपक्ष की मुख्‍य पार्टी कांग्रेस लगातार ही किसी न किसी मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना कर रही है। इसी बीच आज 30 मई को केंद्र की मोदी सरकार के सात साल पूरे हो गए। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जोरदार तंज कसते हुए आरोपों की झड़ी लगा दी है।

मोदी सरकार को बताया नाकाम, नाकारा, नासमझ :

इस दौरान रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नाकाम, नाकारा, नासमझ शब्‍द का प्रयोग करते हुए कहा- देश को एक नाकाम, नाकारा, नासमझ सरकार का बोझ ढोते हुए आज 7 साल हो गए। देश भुगत रहा है, क्योंकि 7 साल में बेरोज़गारी 11.3% हो गई। कई प्रांतों में पेट्रोल 100 और सरसो का तेल 200 रुपये पार कर चुका है। ये 73 साल में देश की सबसे कमजोर सरकार साबित हुई है।

देश ने सात सालों में बहुत कुछ खो दिया है। सरकार देश के लिए हानिकारक है। सरकार की गलत नीति की वजह से आज देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है।
कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला

कोरोना काल में मोदी सरकार की लापरवाही उजागर :

कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि, ''जीडीपी माइनस में चली गई है, कोरोना के कारण लोग मर रहे हैं, लेकिन सरकार इसपर ध्यान देने के बजाए मौन धारण कर बैठी है। कोरोना काल के दौरान जिस तरह मोदी सरकार की लापरवाही उजागर हुई है, उससे जनता तो समझ चुकी है कि सरकार सिर्फ भाषण देना जानती है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT