पांचो राज्यों में हार के बाद सुरजेवाला ने कहा
पांचो राज्यों में हार के बाद सुरजेवाला ने कहा  Social Media
पॉलिटिक्स

पांचों राज्यों में हार के बाद सुरजेवाला ने कहा-हम लोगों का आशीर्वाद पाने में असफल रहे

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं इस दौरान कांग्रेस पार्टी किसी भी राज्य में बहुमत के आंकड़े हासिल ना करने से विजय नहीं हुई है और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह प्रतिक्रिया दी है।

राज्यों में चुनाव परिणाम कांग्रेस की आशाओं के विपरीत रहे :

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 5 राज्यों में चुनाव परिणाम कांग्रेस की आशाओं के विपरीत रहें। हमें उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में बेहतर परिणामों की उम्मीद थीं लेकिन, हम स्वीकार करते हैं कि हम लोगों का आशीर्वाद पाने में असफल रहे। पंजाब के लिए हम AAP और भगवंत मान को बधाई देते हैं।

हमें धरातल पर और मेहनत करने की ज़रुरत है :

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला आगे यह भी बताया कि, "उत्तर प्रदेश में हम कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में तो सफल रहें लेकिन, हम उस जनमत को सीटों में नहीं बदल पाए। हम उत्तराखंड और गोवा में बेहतर चुनाव तो लड़े लेकिन, जनता का मन नहीं जीत पाए और विजय के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। हमारे लिए सीख है कि हमें धरातल पर और मेहनत करने की ज़रुरत है। हम हार के कारणों पर आत्ममंथन करेंगे।"

हार के कारणों पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक :

इतना ही नहीं पांचो चुनावी राज्य में हार को लेकर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक भी होगी, इस बारे में रणदीप सुरजेवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि, "कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने निर्णय लिया है कि वे बहुत ज़ल्द कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाकर इन सभी हार के कारणों और पांचों राज्यों के चुनाव पर एक व्यापक अंतरमंथन कांग्रेस कार्यसमिती करेगी।"

बता दें कि, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसके नतीजे आज जारी हो रहे हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में कमल खिल रहा, जबकि एक राज्‍य पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की बल्‍ले-बल्‍ले हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT