सतत खनन की बहाली को प्राथमिकता देनी चाहिए : लोबो
सतत खनन की बहाली को प्राथमिकता देनी चाहिए : लोबो Social Media
पॉलिटिक्स

सतत खनन की बहाली को प्राथमिकता देनी चाहिए : लोबो

News Agency

पणजी। गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता माइकल लोबो ने सोमवार को कहा कि सतत खनन को फिर से शुरू करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। श्री लोबो ने कहा, ''खनन से राजस्व के साथ-साथ रोजगार भी पैदा होगा। अगर खनन शुरू नहीं किया गया, तो सरकार द्वारा हाल ही में पेश किया गया मोटा बजट सपाट हो जाएगा।''

उच्चतम न्यायालय द्वारा फरवरी 2018 में 88 खनन पट्टों को रद्द करने के बाद गोवा में खनन कार्य ठप हो गया था। श्री लोबो ने कहा कि जब भी आवश्यकता होगी कांग्रेस मुखर और आक्रामक होगी। उन्होंने कहा कि आंदोलन को तार्किक अंत तक ले जाया जाएगा और सरकार को बताया जाएगा कि क्या करना है। भारतीय जनता पार्टी की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े के उनके खिलाफ दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि केवल तनवड़े ही जानते हैं कि वह किस बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''अगर मैं गलत था, तो मुझे तब ही हटा दिया जाना चाहिए था।''

श्री तनवड़े ने आरोप लगाया था कि श्री लोबो ने पिछली भाजपा सरकार के दौरान 'लूट' से पैसा कमाया था। इस बीच गोवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने राज्य विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावड़कर को विपक्ष के नेता के रूप में लोबो और कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक के रूप में एल्डोना के विधायक कार्लोस फरेरा की नियुक्ति के बारे में सूचित किया। उन्होंने गोवा विधानसभा में आवश्यक बैठने की व्यवस्था करने का आग्रह किया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल ही में पार्टी की राज्य इकाई में नियुक्तियां की थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT