कांग्रेस के नए दांव से राजस्थान में सियासी हलचल तेज- दिल्ली दौरे पर पायलट
कांग्रेस के नए दांव से राजस्थान में सियासी हलचल तेज- दिल्ली दौरे पर पायलट Social Media
पॉलिटिक्स

कांग्रेस के नए दांव से राजस्थान में सियासी हलचल तेज- दिल्ली दौरे पर पायलट

Author : Priyanka Sahu

राजस्‍थान, भारत। कांग्रेस पार्टी लंबे समय से अंदरूनी कलह झेल रही है, इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता जितिन प्रसाद ने भी कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली है। ऐसे में कांग्रेस कोई ओर बड़ा खतरा मोल नहीं लेना चाहती, इसी के चलते राजस्थान कांग्रेस ने नया दांव खेला है।

पायलट को महासचिव पद का दिया ऑफर :

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के घमासान के बीच राजस्थान में सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। दरअसल, पायलट की नाराजगी दूर करने की जिम्मेदारी खुद प्रियंका गांधी वाड्रा ने संभाली है। माना जा रहा है कि, राजस्थान में काफी वक्‍त से गहलोत और सचिन पायलट के बीच का विवाद अब खत्‍म होने की उम्‍मीद है, क्‍योंकि ये जानकारी सामने आ रही है कि, कांग्रेस हाईकमान की ओर से पायलट को महासचिव पद का ऑफर दिया गया है। हालांकि, सचिन पायलट ने इसे अभी स्वीकार करने से साफ तौर पर मना कर दिया है।

दिल्ली दौरे पर सचिन पायलट :

तो वहीं, आज रविवार को सचिन पायलट दिल्ली दौरे पर भी हैं। बताया जा रहा है कि, वे यहां प्रियंका गांधी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं। इस राजनीतिक मुलाकात के दौरान सचिन पायलट और प्रियंका गांधी के बीच कई मुद्दों को लेकर चर्चा होनी है, जिसमें पायलट की राजस्थान और केंद्रीय संगठन दोनों भूमिकाओं पर चर्चा हो सकती है।

इसके अलावा सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिल रही है कि, सचिन पायलट तब तक कोई पद नहीं लेंगे, जब तक विधायकों और समर्थकों को सरकार और पार्टी में शामिल नहीं कर लिया जाता है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर यह संदेश पार्टी को दे दिया है। जानकारों का कहना- जहां कांग्रेस सचिन पायलट को केंद्रीय संगठन की मजबूती कड़ी के तौर पर देख रही हैं, वहीं सचिन राजस्थान में रहकर बिना किसी पद के काम करना चाहते हैं। वे प्रदेश के बाहर जाने के लिए किसी सूरत में तैयार नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT