कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बड़ा
कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बड़ा Social Media
पॉलिटिक्स

कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, सत्तारूढ़ पार्टी से लोग थक चुके और बदलाव चाहते हैं: सचिन पायलट

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बड़ा सामने आया है

  • सचिन पायलट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसा

  • कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि- भाजपा यहां रेस में नहीं है

Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पहले राजनीतिक बयानबाजी जोरों पर है, इसी क्रम में अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) का बड़ा सामने आया है। सचिन पायलट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए कही ये बात...

चुनाव पर सचिन पायलट का बयान :

तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बयान देते कहा कि- कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। भाजपा यहां रेस में नहीं है। सत्तारूढ़ पार्टी से लोग थक चुके हैं और बदलाव चाहते हैं, उनमें (भाजपा) कोई दम नहीं है। मुख्य प्रतियोगिता BRS और कांग्रेस पार्टी में है।

इधर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीआरएस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा-लोगों ने बीआरएस सरकार को 10 साल का समय दिया। ऐसे में बीआरएस सरकार को लोगों से किए वादों को पूरा करना चाहिए था। छोटे राज्य इसलिए बनाए जाते हैं ताकि ज्यादा नौकरियां पैदा हो सकें और युवाओं को संतुष्ट रखा जा सके। दुर्भाग्य से तेलंगाना में लोगों के सपने पूरे नहीं हुए। कई वादे अधूरे रह गए।

जब हमारी सरकार बनेगी तो हम सभी वादे पूरे करेंगे: सचिन पायलट

सचिन पायलट बोले- कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि जब हमारी सरकार बनेगी तो हम सभी वादे पूरे करेंगे।

30 नवंबर को तेलंगाना में होगा मतदान:

बता दें कि, तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा। इस दौरान यहां राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोट डाले जाएंगे, राज्य में चुनाव नतीजों का ऐलान 3 दिसंबर को पांच राज्यों के साथ किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT