नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर सचिन पायलट का भाजपा पर निशाना
नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर सचिन पायलट का भाजपा पर निशाना Social Media
पॉलिटिक्स

नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर सचिन पायलट का भाजपा पर निशाना

Priyanka Sahu

राजस्थान, भारत। पैगंबर मुहम्मद पर नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर इस कदर भूचाल मचा है कि, एक तरफ विरोध प्रर्दशन तो दूसरी तरफ राजनीती सुलगी हुई है। विपक्ष के नेताओं का भाजपा को निशाने पर लेकर बयान दिए जाने का दौर जारी है। अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बयान सामने आया है।

सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंगी :

राजस्थान के दौसा में नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपना बयान दिया, जिसमें उन्‍होंने कहा- जब देश के लोगों ने नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर आवाज उठाई थी, तब तो सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंगी और कोई एक्शन नहीं लिया गया, लेकिन जब दुनिया के दूसरे देशों ने आवाज उठाई तब जाकर भाजपा ने कार्रवाई की।

BJP तो सिर्फ धर्म, मंदिर, मस्जिद पर चर्चा चाहती है :

मैं समझता हूं कि इस तरह के लोग जो आपस में द्वेष पैदा करने की कोशिश करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। BJP तो ये चाहती ही है कि महंगाई, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर चर्चा ना हो और सिर्फ धर्म, मंदिर, मस्जिद पर चर्चा हो।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट

बता दें कि, बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद कल शुक्रवार को जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था। कई राज्‍यों में उपद्रवियों द्वारा पत्थरबाजी व झड़क जैसी वारदातों को अंजाम देकर बवाल इतना अधिक मचा दिया था कि, कई जगहों पर धारा 144 तक लागू कर दी गई है। गाैरतलब है कि, नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी कर दी थी, जिसे लेकर लगातार बवाल का दौर जारी है। हालांंकि, रविवार को बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया और कहा कि, "पार्टी ऐसी किसी भी विचारधारा के बिल्कुल ख़िलाफ़ है, जो किसी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है। वह सभी धर्मों आदर करती है और किसी भी धार्मिक महापुरुष के किसी अपमान का पुरज़ोर निंदा करती है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT