अखिलेश यादव के पाकिस्तान वाले बयान पर पात्रा का पलटवार
अखिलेश यादव के पाकिस्तान वाले बयान पर पात्रा का पलटवार Syed Dabeer Hussain - RE
पॉलिटिक्स

अखिलेश यादव के पाकिस्तान वाले बयान पर पात्रा का पलटवार, माफ़ी की उठी मांग

Kavita Singh Rathore

उत्तर प्रदेश, भारत। भारत में नेताओं की बयानबाजी ज्यादातर चर्चा में बनी ही रहती है। कोई बयान देता है तो कोई उसका पलटवार करता है। वहीं, अब इस बयानबाजी के भँवर में अखिलेश यादव आकर बुरी तरह फंस गए हैं। क्योंकि, इस बार वह पाकिस्तान को भारत का दुश्मन न बताने की गलती कर बैठे है। जबकि भारत और पाक की दुश्मनी के चर्चे सारी दुनिया में चर्चित है। इस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने उन्हें घेरे में लेते हुए इस बात को बड़ा मुद्दा बना दिया है।

अखिलेश यादव के बयान पर पात्रा का पलटवार :

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, 'भारत का असली दुश्मन पाकिस्तान नहीं है।' इस बयान को लेकर BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने ऊपर पलटवार किया है। जबकि वह इससे पहले भी इस तरह के भँवर में फंस चुके है उन्होंने पहले 'जिन्ना' वाला बयान दिया था तब उन्हें 'पाकिस्तान प्रेमी' का करार दिया गया था। वहीं, अब BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिलेश के बयान को मुद्दा बनाते हुए कहा कि,

'याकूब मेनन फांसी पर चढ़ गया नहीं तो अखिलेश उसे भी टिकट देते वह कसाब को स्टार प्रचारक बना लेते। एक तरफ जहां पूरा देश उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मना रहा है। वहीं अखिलेश यादव ने एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान हिन्दुस्तान का असली दुश्मन नहीं है। अखिलेश यादव का कहना कि वह पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं मानते और BJP केवल वोट की राजनीति की वजह से पाकिस्तान को दुश्मन मानती है। दुखद, चिंताजनक और शर्मनाक। तुरंत अखिलेश यादव को इस पर माफी मांगनी चाहिए।'
संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता

संबित पात्रा ने किया प्रश्न :

BJP प्रवक्ता संबित पात्रा प्रश्न चिन्ह उठाते हुए कहा कि, 'अखिलेश जी क्या कश्मीर के बंधु हमारे भाई नहीं? जिन कश्मीर के बंधुओं पर रोज पाकिस्तान की गोली चलती है। गोलाबारी होती है और निहत्थे लोग निर्दोष लोग पाकिस्तान की ओर से भेजे आतंकी द्वारा मारे जाते हैं। हर समय जिस तरह पाकिस्तान साजिश के तहत आतंकी हमले करता है, क्या भारत का दुश्मन पाकिस्तान नहीं है। आपका यह कहना कि, भारत का असली दुश्मन पाकिस्तान नहीं है, यह तो BJP दुश्मन बना रही है। जिन्ना से जो करे प्यार वह पाकिस्तान से कैसे करे इनकार। जिन्ना का रट लगाते हुए इस चुनाव में अखिलेश यादव उतरे थे और आज एक पायदान ऊपर पाकिस्तान तक पहुंच गए।'

संबित पात्रा ने आगे कहा, 'मीडिया कहती है कि जब चुनाव आता है तो बीजेपी पाकिस्तान को लाती है, हम नहीं लगाते हैं, आज सुबह देखिए स्थापना दिवस पर योगी जी का क्या संदेश है। और आज अखिलेश यादव की सुर्खियां हैं, कि पाकिस्तान भारत का दुश्मन नहीं है। पाकिस्तान को लेकर कौन आया, अखिलेश आए, जिन्ना को लेकर कौन आया, अखिलेश लेकर आए। तुष्टिकरण के पराकाष्ठा के कारण जिस तरह अखिलेश यादव जिन्ना और पाकिस्तान की बात कर रहे हैं।' उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची पर सवाल उठाते कहा कि,

'शुक्र है कि, याकूब मेनन को फांसी दे दी गई है नहीं तो अखिलेश जी उन्हें भी देशभक्त बताकर दंगाई नाहिद हसन की तरह ही अपना प्रत्याशी बना देते। शुक्र है कि, कसाब को फांसी हो चुकी है। कसाब को भी स्टार प्रचारक बनाकर उतार देते। अखिलेश यादव ने आतंकवादियों को कोर्ट से छुड़वाने की अपील की थी। बीजेपी अखिलेश यादव को चुनौती देती है कि यदि आपमें हिम्मत है तो आप अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करिए। कौन कहां से लड़ रहा है, इसकी सूची जारी करिए।
संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता

अखिलेश यादव का बयान :

बताते चलें एक न्यूज़ एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए अखिलेश यादव ने बयान देते हुए कहा कि, 'पाकिस्तान भारत का असली दुश्मन नहीं है, BJP वोटों के खातिर पाकिस्तान को निशाना बनाती है। भारत का असली दुश्मन चीन है, जबकि पाकिस्तान राजनीतिक दुश्मन है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT