नमस्ते ट्रम्‍प कार्यक्रम के कारण फैला कोरोना वायरस: संजय राउत
नमस्ते ट्रम्‍प कार्यक्रम के कारण फैला कोरोना वायरस: संजय राउत Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

नमस्ते ट्रम्‍प कार्यक्रम के कारण फैला कोरोना वायरस: संजय राउत

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्‍सप्रेस। शिव सेना नेता संजय राउत ने रविवार को आरोप लगाया कि, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्‍प के स्वागत के लिए फरवरी में गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम और बाद में मुंबई तथा दिल्ली में उनके प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का आगमन कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार के लिए जिम्मेदार हैं।

श्री संजय राउत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, लॉकडाउन को बिना किसी योजना के लागू कर दिया, लेकिन अब इसे हटाने की जिम्मेदारी राज्यों पर डाल दी गई है। उन्होंने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य की महाराष्ट्र विकास अगाड़ी गठबंधन सरकार के गिरने के दावे को दरकिनार करते हुए कहा कि, राज्य सरकार को किसी तरह का खतरा नहीं है क्योंकि सभी सत्तारूढ़ पार्टियों शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का इस सरकार के अस्तित्व को बनाए रखना मजबूरी है।

शिव सेना के मुख्य पत्र सामना में लिखा :

शिव सेना नेता संजय राउत ने शिव सेना के मुख्य पत्र सामना में लिखा- इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि कोरोना वायरस गुजरात में फैला क्योंकि श्री ट्रम्‍प के स्वागत में काफी संख्या में लोग जुटे थे। श्री ट्रम्‍प के प्रतिनिधिमंडल में शामिल कुछ सदस्य मुंबई और दिल्ली में गये थे, जिसके कारण यह वायरस फैला।

उल्लेखनीय है कि, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्‍प के स्वागत में 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमेंं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया था।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT