INDIA नाम के विवाद पर बोले संजय राउत
INDIA नाम के विवाद पर बोले संजय राउत  Raj Express
पॉलिटिक्स

INDIA नाम के विवाद पर बोले संजय राउत-I.N.D.I.A चुनाव लड़ेगा और जीतेगा

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • विपक्षी दलों के इंडिया नाम पर विवाद

  • I.N.D.I.A नाम पर विवाद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान

  • संजय राउत बोले- I.N.D.I.A नाम पर विवाद करने वाले देशभक्त लोग नहीं

महाराष्‍ट्र, भारत। साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सत्‍ता पक्ष और विपक्ष के बीच एक-दूसरे से मुकाबला करने के लिए रणनीति तैयार कर रहे है। बीते दिन कांग्रेस नेतृत्‍व वाले विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नया नाम अब 'INDIA' रखा है, जिसपर कर राजनीति गरमा गई है। इस बीच आज बुधवार को शिवसेना में उद्धव ठाकरे गुट के नेता व सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है, जिसमें उन्‍होंने इंडिया नाम पर हो विवाद को लेकर यह बयान दिया है।

इस दौरान शिवसेना में उद्धव ठाकरे गुट के नेता व सांसद संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा- I.N.D.I.A नाम पर विवाद करने वाले देशभक्त लोग नहीं हैं। इंडिया नाम पर पार्टी नहीं है क्या, भारतीय जनता पार्टी में भी भारत है। मोदी इंडिया का मतलब क्या था?...इस देश का हर नागरिक इंडिया है। जिस प्रकार की सरकार ये चलाा रहे हैं उसके खिलाफ I.N.D.I.A चुनाव लड़ेगा और जीतेगा...I.N.D.I.A की अगली बैठक मुंबई में है, हम 2 दिन में तारीख तय करेंगे।

बता दें कि, 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में दो दिवसीय बैठक के दौरान 26 विपक्षी दलोंधन द्वारा अपने गठबंधन को नया नाम दिया। विपक्ष के गठबंधन ने देश के नाम पर यानी 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस) रखा गया है। विपक्ष पूरी तैयारी के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्‍व वाले गठबंधन से मुकाबला पर सत्‍ता में आना चाहती है, जिसके चलते विपक्ष ही नहीं बल्कि सत्ताधारी गठबंधन व विपक्षी गठबंधन दोनों के बीच चुनाव को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। एक तरफ सत्ता पक्ष NDA अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की दलीलें दे रही है तो दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन सत्ताधारी को मात देने के लिए कार्य कर रही है और इसमें BSP भी पीछे नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT