संजय राउत का बयान
संजय राउत का बयान Social Media
पॉलिटिक्स

संजय राउत का बयान- मुझे भी गुवाहाटी जाने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन मैं नहीं गया

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो चुका है। हाल ही में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) राज्य के नए मुख्यमंत्री बने हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने एक बयान जारी किया है।

संजय राउत ने कही यह बात:

शिवसेना नेता संजय राउत ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "मुझे भी गुवाहाटी जाने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन मैं बालासाहेब ठाकरे का अनुसरण करता हूं इसलिए मैं वहां नहीं गया। जब सच्चाई आपके पक्ष में है, तो डर क्यों है?"

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि, "इस देश का एक ज़िम्मेदार नागरिक और सांसद होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि, जब देश की कोई भी जांच एजेंसी मुझे बुलाती है, तो मैं उनके समक्ष जाकर बयान दूं। मुझे बुलाया गया, लोगों के मन में कुछ शंका है कि ये राजनीतिक दबाव में हुआ है,लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है।"

संजय राउत ने आगे कहा कि, "उनके मन में शंका थी, टाइमिंग की थोड़ी समस्या है कि यही टाइमिंग क्यों रखी। 10 घंटे तक मैं उनके साथ रहा, अधिकारी बहुत अच्छे से मेरे साथ पेश आए। मैंने सभी प्रश्नों का उत्तर दिया। मैंने उन्हें कहा कि अगर आपको लगता है कि, मुझे वापस आना चाहिए तो मैं फिर से ज़रूर आऊंगा।"

बता दें कि, हाल ही में कुछ दिनों पहले एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के नए सीएम के तौर पर चुने गए हैं। मालूम हो कि, शिवसेना से बगावत के बाद शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में आठ दिन तक रुके हुए थे। शिवसेना के बागियों के लिए इस होटल के सभी 70 कमरे बुक किए गए थे।

वहीं, संजय राउत ने शिवसेना के सांसदों के बागी तेवर पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, एक एमपी तो उनका बेटा ही है और 2-3 होंगे। खबरों के अनुसार,एक बीजेपी के बड़े नेता ने दावा किया है कि, शिवसेना के 19 में से 12 सांसद पाला बदलने के लिए तैयार हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT