Sharad Pawar-Ajit Pawar Twitter War
Sharad Pawar-Ajit Pawar Twitter War Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

महाराष्ट्र: ट्विटर पर भिड़े NCP नेता

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र में भले ही बीजेपी और एनसीपी ने मिलकर सरकार बना ली हो, लेकिन जब अचानक से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई, तब से राज्‍य में सियासी संकट और बढ़ गया हैै तथा अब NCP नेताओं का ट्विटर वॉर (Sharad Pawar-Ajit Pawar Twitter War) यानी ट्विटर पर भिड़ने लगे हैं।

अजित पवार को एक और झटका :

NCP नेता अजित पवार को एक बड़ा झटका लगा है, क्‍योंकि जो 2 विधायक बीजेपी के साथ होने का दावा कर रहे थे और दिल्ली आ गए थे, लेकिन अब यह दोनों विधायक दौलत दरौडा और अनिल पाटिल आज सुबह मुंबई पहुंचे हैं।

यहां एक तरफ जब से अजीत पवार बीजेपी के पाले में शामिल होकर डिप्टी CM बने, तभी से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पीछे छूट गई है, वहीं पार्टी के मुखिया शरद पवार ने अजीत पवार के इस फैसले को निजी फैसला बताया है। यहां तक की एनसीपी के विधायक भी पार्टी प्रमुख शरद पवार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं और ट्विटर पर भी एक नई लड़ाई शुरू हो चली है।

किसने क्‍या ट्वीट किए-

दरअसल, ट्वीट के जरिए अजित पवार यह दावा कर रहे हैं कि, उनके नेता शरद पवार ही हैं और वे एनसीपी के साथ ही महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार देंगे, लेकिन वहीं दूसरी और पार्टी के मुखिया शरद पवार का कहना बिल्‍कुल ही अलग है, उन्‍होंने साफ यह कहा कि, बीजेपी के साथ जाने का कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता है।

अजित पवार का ट्वीट :

अजित पवार ने अपने ट्वीट में लिखा- ''मैं एनसीपी में हूं और हमेशा एनसीपी में ही रहूंगा, और शरद पवार साहेब हमारे नेता हैं। बीजेपी-एनसीपी गठबंधन महाराष्ट्र में अगले पांच साल के लिए स्थिर सरकार देगी, ये सरकार राज्य और लोगों के कल्याण के लिए गंभीरता से काम करेगी।''

वहीं अजित पवार के इस ट्वीट के बाद पार्टी के मुखिया शरद पवार ने यूं जवाब दिया- एनसीपी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी।

शरद पवार ने अपने एक अन्‍य ट्वीट में लिखा- ''महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सरकार गठन का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है, एनसीपी सर्वसम्मति से सरकार बनाने के लिए शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का फैसला कर चुकी है। अजित पवार का बयान गलत है और भ्रामक है, जिसका मकसद भ्रम फैलाना और लोगों में गलत धारणा बनाना है।''

अजित पवार ने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा-

''चिंता की कोई बात नहीं है, सब ठीक होगा, हालांकि जरा से धैर्य की जरूरत है। आपके समर्थन के लिए शुक्रिया।''
अजित पवार

अजित पवार से पार्टी में वापस लौटने की अपील :

यहां दूसरी तरफ एनसीपी के विधायक दल के नेता जयंत पाटिल द्वारा अजित पवार के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए यह बात कही-

आप राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं, हम सभी शरद पवार साहब की छाया में पले-बढ़े हैं, केवल राज्य की खातिर शरद पवार ने बीजेपी के साथ नहीं जाने का फैसला किया है। शरद पवार के इस निर्णय का सम्मान करते हुए हम आपसे पार्टी में वापस लौटने की अपील करते हैं।
जयंत पाटिल

सुप्रिया सुले ने ट्विटर पर शेयर की यह फोटो :

इसके अलावा शरद पवार की बेटी व लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने शिवसेना के सांसद संजय राउत, आदित्य ठाकरे और रोहित पवार के साथ अपनी फोटो ट्विटर पर शेयर की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT