शरद पवार का बयान
शरद पवार का बयान Social Media
पॉलिटिक्स

तीसरी बार सरकार गिराने की कोशिश की गई है, लेकिन बचा लेंगे सरकार: शरद पवार

Priyanka Sahu

महाराष्ट्र, भारत। महाराष्ट्र में एक तरफ विधायकों की बड़ी बगावत से राज्य में सियासी संकट आन खड़ा हुआ है, इसी बीच अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार ने हाल ही में प्रेस कांफ्रेंस कर महाराष्ट्र सरकार अच्छी तरह चल रही' है का दावा करते हुए कहा, ''वो जल्द ही मुंबई जाएंगे और मामले को देखेंगे। स्थिति को देखते हुए मुझे यकीन है कि कुछ ना कुछ रास्ता निकलेगा।''

जो कुछ हुआ है, वो ढाई साल में तीसरा इंसिडेंट है :

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार ने कहा, "जो कुछ हुआ है, वो ढाई साल में तीसरा इंसिडेंट है। इससे पहले हमारे विधायकों को बुलाकर हरियाणा में रखा गया था, लेकिन बाद में हमने सरकार बनाई और सरकार सही से चल रही है।"

सूबे में तीसरी बार सरकार गिराने की कोशिश की गई है, उन्हें यकीन है कि वो मुंबई पहुंच कर सरकार बचा लेंगे। इस बीच एनसीपी ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है।
NCP के चीफ शरद पवार

इसके साथ ही एनसीपी चीफ ने कहा कि, ''उनकी अभी किसी भी विधायक से बात नहीं हुई है। शिवसेना, कांग्रेस और हम साथ है। शिवसेना जब तक नहीं बताएगी क्या समस्या है तब तक हम कदम नहीं उठाएंगे। शाम को शिवसेना से मुलाकात होगी तब पता चलेगा कि क्या समस्या है?"

तो वहीं, एकनाथ शिंदे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार ने कहा, "तीनों पार्टी में मुख्य जिम्मेदारी शिवसेना की है। वहां किस को मौका देना, ये उनका आंतरिक मामला है। महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में हमारा एक कैंडिडेट जीत नहीं सका, मगर वापस जाने के बाद हम जरूर बात करेंगे। पहले भी क्रॉस वोटिंग होती रही है। प्रसिडेंशियल उम्मीदवार पर चर्चा केके लिए मैं यहां हूं। 2.30 बजे मीटिंग है। मुझे यहां की स्थिति देखने के बाद कुछ रास्ता निकलेगा ये मुझे भरोसा है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT