मोदी सरकार पर शशि थरूर का तंज- कार्टून शेयर कर बताया NDA का नया मतलब
मोदी सरकार पर शशि थरूर का तंज- कार्टून शेयर कर बताया NDA का नया मतलब Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

मोदी सरकार पर शशि थरूर का तंज- कार्टून शेयर कर बताया NDA का नया मतलब

Author : Priyanka Sahu

नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र में भी विपक्ष का सरकार के खिलाफ सवाल उठाने का दौर जारी है, कांग्रेस के नेता लगातार कई मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब हाल ही में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

शशि थरूर ने ट्वीट में लिखा :

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आज मंगलवार को एक कार्टून शेयर करते हुए व्यंगात्मक अंदाज में केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला बोला है। दरअसल, कांग्रेस के नेता शशि थरूर द्वारा अपने एक ट्वीट में कथित तौर पर एनडीए का मतलब- 'No Data Available' (नो डाटा एबलेबल) यानी कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है का एक कार्टून शेयर किया और इसके साथ उन्‍होंने अपने इस ट्वीट में लिखा, ''प्रवासी मजदूरों पर कोई डेटा नहीं है, किसानों की आत्महत्या पर भी कोई डेटा नही है. फिस्कल स्टीमुलस पर गलत डेटा है, कोविड से हुई मौतों पर भी भ्रामक डेटा है, जीडीपी ग्रोथ को लेकर कोई साफ डेटा नहीं है- इस सरकार ने NDA टर्म की परिभाषा ही बदल दी है।''

बता दें, संसद में सरकार से किसानों की आत्महत्या, लॉकडाउन में मरने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या, कोरोनावायरस के चलते रोजगार गंवाने वाले लोगों की संख्या, देश में अवैध प्रवासियों की संख्या, कोविड के चलते जान गंवाने वाले हेल्थकेयर कर्मचारियों और डॉक्टरों की संख्या और देश में कुल प्लाज्मा बैंक की संख्या को लेकर सवाल पूछे गए, जिसपर सरकार ने कहा है कि, उसके पास आंकड़े नहीं हैं। इसी को लेकर विपक्ष के नेता मोदी सरकार पर जबरदस्त हमले बोल रही है।

हालांकि, इसको लेकर ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा था, “मोदी सरकार नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मज़दूर मरे और कितनी नौकरियां गयीं, तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई? हां मगर दुख है सरकार पर असर ना हुई, उनका मरना देखा ज़माने ने, एक मोदी सरकार है जिसे ख़बर ना हुई।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT