छत्तीसगढ़ सरकार की बदइंतजामी ने ली श्रद्धालुओं की जान : सिद्धार्थ नाथ
छत्तीसगढ़ सरकार की बदइंतजामी ने ली श्रद्धालुओं की जान : सिद्धार्थ नाथ Social Media
पॉलिटिक्स

छत्तीसगढ़ सरकार की बदइंतजामी ने ली श्रद्धालुओं की जान : सिद्धार्थ नाथ

Author : News Agency, राज एक्सप्रेस

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक धार्मिक जुलूस के दौरान एक कार द्वारा अनेक लोगों को कुचल कर मार देने की घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दोषी चालक की तुरंत गिरफ्तारी और मृतकों और घायलों के लिए सहायता की मांग की है।

उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कांग्रेस के भाई-बहन राहुल गाँधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से सवाल किया है कि वे अपने मुख्यमंत्री के साथ वहां कब पहुँच रहें हैं।

इस दहला देने वाली घटना में एक एसयूवी दशहरा के जुलूस में शामिल भीड़ को कुचलते हुए जिसमे कम से कम चार व्यक्तियों की मौत हो गयी और 20 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए। इस घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस दौरान साफ नज़र आ रहा है कि इतने महत्वपूर्ण दशहरा आयोजन में छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस एवं यातायात का उचित प्रबंध नहीं किया था। यह पूरे तौर पर स्थानीय प्रशासन की बदइंतजामी का नतीजा था जिसमे निर्दोष श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

सिद्धार्थनाथ ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा है कि हिन्दू आयोजनों के प्रति वहां की सरकार उदासीन क्यों रहती है। उत्तर प्रदेश में कुछ भी हो जाता है तो वहां पूरी कांग्रेस पहुँच जाती है। उन्होंने कहा अब यह भी देखना है कि मृतकों के परिवारों और घायलों के लिए वहां की कांग्रेस सरकार क्या करती है।

उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश को तो अपने 'राजनीतिक पर्यटन' का अड्डा बना लिया है लेकिन छत्तीसगढ़ और राजस्थान में दलितों और किसानों पर अत्याचार से मुँह फेर कर रह जाते हैं। प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि अब देखना है कि इतनी गंभीर घटना के बाद कांग्रेस के दोनों नेता वहां कब पहुँचते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT