हाथरस कांड: स्मृति का राहुल पर तंज- हाथरस न्याय नहीं, राजनीति के लिए जा रहे
हाथरस कांड: स्मृति का राहुल पर तंज- हाथरस न्याय नहीं, राजनीति के लिए जा रहे Social Media
पॉलिटिक्स

हाथरस कांड: स्मृति का राहुल पर तंज- हाथरस न्याय नहीं, राजनीति के लिए जा रहे

Author : Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की का कथित रेप, फिर हत्या कांड की वारदात और फिर पीड़िता के शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर विपक्ष लगातार राज्‍य की योगी सरकार पर कोस रही है। तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी हाथरस पीड़िता के परिजनों के मिलने के लिए अड़े हुए हैं, वे आज दूसरी बार हाथरस जा रहे हैं।

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना :

हाथरस गैंगरेप मामले पर राजनीति तेज होती जा रही है, इसी बीच अब हाथरस गैंगरेप मामले में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी की चुप्पी पर भी विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था, ऐसे में आज स्मृति ईरानी ने इस मामले को लेकर मीडिया से बात की है। इस दौरान स्मृति इरानी ने वाराणसी में मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के हाथरस जाने पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''उनका हाथरस कूच करना सिर्फ अपनी राजनीति करना है।''

राहुल गांधी राजनीति के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं, लेकिन राष्ट्रनीति में सफल नरेंद्र मोदी रहे हैं। मुझे लगता है कि स्वतंत्र देश ने जनता कांग्रेस के हथकंडों को भलीभांति समझा है। कोई भी नेता किसी भी विषय में राजनीति करना चाहता है तो मैं उसे रोक नहीं सकती है, लेकिन जनता समझती है कि हाथरस में कूच उनकी अपनी राजनीति के लिए है न कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए।
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा, उन्हें यकीन है कि सीएम योगी आदित्यनाथ इस मामले में न्याय करेंगे। अपनी संवैधानिक मर्यादा के चलते मैं किसी प्रदेश के मामले में दखल नहीं देती, लेकिन हां मैंने सीएम योगी आदित्यनाथ ने बात की है। मुख्यमंत्री ने एसआईटी का गठन किया है। कल एसपी के खिलाफ कार्रवाई हुई है। एसआईटी की रिपोर्ट आने दीजिए। उसके बाद जिन लोगों ने हस्तक्षेप किया या जिन लोगों ने पीड़िता को न्याय न मिल पाए इसकी साजिश की है, उनके खिलाफ योगी सख्त कार्रवाई करेंगे।

गहलोत के बयान पर स्मृति का पलटवार :

वहीं, राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर भी स्मृति इरानी ने पलटवार करते हुए कहा कि, ''उनका यह कहना कि लड़की अपनी मर्जी से गई थी, यह बयान निंदनीय है। राहुल गांधी को गहलोत को भी कॉल करना चाहिए।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT