डॉ. सुधांशु त्रिवेदी
डॉ. सुधांशु त्रिवेदी Social Media
पॉलिटिक्स

दिल्ली की जनता खुद को छला हुआ और ठगा हुआ महसूस कर रही, आम आदमी पार्टी ने सारी हदें पार कर दीं:सुधांशु त्रिवेदी

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने आज गुरुवार को नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने दिल्‍ली की आम आदमी पार्टी एवं केजरीवाल सरकार पर कटाक्ष किया।

यह खुलासा आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के मुखौटे को बेनकाब करता है :

बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा- एक कहावत है कि राज योग जब आता है तो अक्सर उसके साथ 'राज रोग' आता है परन्तु आम आदमी पार्टी के संदर्भ में यह 'राज रोग' इतनी जल्दी इतना संक्रामक हो जाएगा ये दिल्ली की जनता की समझ से बाहर था। आज यह राज रोग उनकी सरकार, पार्टी और संगठन से होता हुआ उनके घर तक पहुंच गया है।

आज दिल्ली स्तब्ध है। यह खुलासा साफ-साफ आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के मुखौटे को बेनकाब करता है। वह दिल्ली PWD का वो क्लॉज़ कॉट करके बताएं, जिसके तहत विदेशी मार्बल लगाने का अधिकार था और बैगैर इनकी अनुमति के किया गया।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

आम आदमी पार्टी ने सारी हदें पार कर दी :

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, ''मान्यवर, यह कौनसी हवा आपको लगी कि आपको लाखों रुपये के पंखे की ही हवा चाहिए थी? यह कौनसे परदे को छुपाना चाहते थे जो लाखों के परदे लगे? दिल्ली की जनता ने इनके किए दावों पर विश्वास किया था लेकिन आज दिल्ली की जनता खुद को छला हुआ और ठगा हुआ महसूस कर रही है। आम आदमी पार्टी ने सारी हदें पार कर दीं हैं। करोड़ों रुपये लेकर कंसल्टेंट को हायर किया, रुपये का उनका स्मार्ट 'कैलकुलेशन'। केजरीवाल के लिए एक भव्य महल के जीर्णोद्धार के लिए 9 करोड़ 99 लाख बेहद शर्मनाक है। केजरीवाल के सारे धोखे और झूठ का पर्दाफाश हो गया है। पर्दे हों, टाइल्स हों, कालीन हों, पंखे हों, हर चीज में उन्होंने लग्जरी सुनिश्चित की है। उसे लाखों रुपये के पंखे से ही हवा चाहिए। और करोड़ों रुपये का महल।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT