शराब के अवैध धंधे के खुलासे के बाद SP के तबादले पर तेजस्‍वी का नीतीश पर वार
शराब के अवैध धंधे के खुलासे के बाद SP के तबादले पर तेजस्‍वी का नीतीश पर वार Social Media
पॉलिटिक्स

शराब के अवैध धंधे के खुलासे के बाद SP के तबादले पर तेजस्‍वी का नीतीश पर वार

Author : Priyanka Sahu

बिहार, भारत। बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए 5 साल से अधिक समय होने के बाद भी इस राज्य में अवैध शराब की तस्करी के धंधे का खुलासा हुआ है, जिसपर अब विपक्ष नेता राज्‍य की सरकार पर हमला बोल रही है। हाल ही में बिहार प्रतिपक्ष व RJD नेता तेजस्‍वी यादव ने ट्वीट किया है।

तेजस्‍वी यादव ने ट्वीट कर कहा-

RJD नेता तेजस्‍वी यादव ने अपने ट्वीट पर पत्र शेयर करते हुए कहा- पटना के एसपी मद्यनिषेध ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को पत्र लिखा कि, उत्पाद और पुलिस विभाग के अधिकारी सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर शराब बिक्री करवा रहे हैं। CM आवास में पहुँच रखने वाले शराब माफ़िया ने CM से अब उस SP का तबादला करवा दिया। यही है नीतीश कुमार का असली चेहरा।

पत्र भी हो रहा वायरल :

बता दें कि, इस मामले पर एसपी मद्य निषेध ने बिहार सभी जिले के एसपी और एसएसपी को एक पत्र भी लिखा, जो काफी वायरल भी हो रहा है। मद्य निषेध के एसपी द्वारा इस पत्र में ये बताया गया- उत्पाद अफसरों की मिलीभगत से पूरे प्रदेश में शराब का अवैध धंधा जोरशोर से चल रहा है। साथ ही उन्होंने उत्पाद विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि, ''उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर, दारोगा और सिपाही के संपत्ति की जांच होनी चाहिए, उनके साथ ही उनके रिश्तेदारों के संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए।'' हालांकि, प्रदेश के डीजीपी एसके सिंघल ने मद्य निषेध के एसपी के पत्र को निरस्त कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT