तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव Social Media
पॉलिटिक्स

नीतीश जी सभी को बुलाकर स्पष्ट करें, जातिगत जनगणना लागू करेंगे या नहीं: तेजस्वी यादव

Priyanka Sahu

बिहार, भारत। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की और से राज्यस्तर पर जातीय जनगणना कराने की घोषणा के बाद से राज्‍य में जातीय जनगणना को लेकर सियासत जारी है। इस दौरान राजद के नेता तेजस्वी यादव इस मुद्दे को लेकर राज्‍य की नीतीश सरकार के खिलाफ हमलावर रूख अपनाए हुए है।आज बुधवार को हाल ही में उन्‍होंने जातिगत जनगणना को लेकर यह बयान दिया है।

नीतीश जी सभी को बुलाकर बात करें :

इस दौरान बिहार के पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार से सभी को बुलाकार बात किए जाने की बात कही है। उन्‍होंने अपने बयान में कहा- नीतीश जी सभी को बुलाकर बात करें और स्पष्ट करें कि जातिगत जनगणना लागू करेंगे या नहीं और अगर करना है तो कब तक करेंगे? इतने सारे चुनाव हो गए, तब कोरोना नहीं था क्या? ये सब बहाना है। अगर वो निर्णय नहीं लेते हैं तो हम अगला कदम उठाएंगे और दिल्ली जाएंगे।

तेजस्वी ने की पदयात्रा की घोषणा :

बता दें कि, राजद व विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इस मुद्दे को लेकर पैदल यात्रा भी करेंगे। क्‍योंकि, इससे पहले उन्‍होंने इस मुद्दे को राष्ट्रीय मुद्दा बनाने के लिए बिहार से दिल्ली तक की पैदल यात्रा की घोषणा की थी। तो वहीं, इस मुद्दे को लेकर पैदल यात्रा की घोषणा को लेकर राजद को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) का साथ भी मिला है। तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए कहा था- जातीय जनगणना को लेकर राजद लगातार मांग करता रहा है। राजद के दबाव का ही नतीजा था कि, दो बार बिहार विधानसभा और विधान परिषद से प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा गया है, लेकिन इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। हम लोगों के पास अब कोई चारा नहीं बचा है इसलिए जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर वो पटना से दिल्ली तक पैदल यात्रा करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT