Uddhav Thackeray Oath Ceremony
Uddhav Thackeray Oath Ceremony Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

मुंबई के ऐतिहासिक पार्क में उद्धव ठाकरे का भव्‍य शपथ समारोह

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले काफी दिनों से सत्‍ता की कुर्सी पर बैठने की जंग चल रही थी, जो अब लगभग खत्म हो चुकी है। आज अर्थात 28 नवंबर का दिन बेहद खास होने वाला है, क्‍योंकि राज्‍य की सत्‍ता में एक नए युग की शुरूआत के साथ ही ठाकरे परिवार का राज होगा। जी हां! शिवेसना पार्टी के उद्धव ठाकरे शाम के समय मुख्‍यमंत्री पद (Uddhav Thackeray Oath Ceremony) की शपथ लेंगे।

शिवाजी पार्क में शपथ समारोह :

मुंबई के दादर में स्थित ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में शपथ समारोह होगा, यहां शिवसेना के उद्धव ठाकरे 'मुख्यमंत्री पद' की शपथ लेंगे। इसके अलावा कांग्रेस व एनसीपी के कुल 2-2 मंत्री भी शपथ लेंगे, हालांकि एनसीपी को उप-मुख्यमंत्री पर और कांग्रेस को विधानसभा स्पीकर का पद मिलेगा। यह बात बुधवार शाम को तीनों पार्टियों के गठबंधन की सरकर 'एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना' के नेताओं की बैठक के दौरान ही तय हो गई थी।

शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस तीनों पार्टीयों ने मिलकर 'शपथ ग्रहण समारोह' ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में रखा है, जिसकी भव्‍य तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं और ऐसा पहली बार है कि, ठाकरे परिवार का सदस्‍य कोई पद संभालेगा।

शपथ समारोह में कौन-कौन शामिल :

शिवाजी पार्क में होने वाले शपथ समारोह के लिए आज गुरूवार को देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टियों के नेताओं समेत सैंकड़ों वीआईपी मेहमान के अलावा हजारों की संख्या में शिवसेना समर्थक शामिल होंगे।

PM मोदी को भेजा न्‍यौता :

सभी बड़े नेताओं को इस समारोह में आने का न्‍यौता दिया गया है, हालांकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी उद्धव ठाकरे की ओर से न्‍यौता भेजा गया है, अब वह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं, फिलहाल इस पर सस्पेंस है। वहीं दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, मध्‍यप्रेदश के CM कमलनाथ सहित अशोक गहलोत, राज ठाकरे समेत अन्य बड़े नेताओं को भी न्योता दिया गया है।

शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी खास जानकारी :

  • इस समारोह के लिए करीब 70 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं।

  • 6000 स्क्वायर फीट बड़ा मंच लगाया गया है।

  • मंच पर विशेष मेहमानों के लिए 100 से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं।

  • वहीं VIP गेस्ट 100 से अधिक शामिल होंगे।

  • शिवाजी पार्क में 20 से भी ज्‍यादा LED स्क्रीन लगी हैं।

  • एंट्री के लिए कुल 7 गेट लगाए गए हैं।

शपथ लेने के बाद क्‍या फैसला लेंगे उद्धव :

ऐसा माना जा रहा है कि, उद्धव ठाकरे शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर कुछ फैसले लेंगे, इनमें से पहला फैसला किसानों की कर्ज माफी को लेकर लिया जा सकता हैं, इसके अलावा फसलों की बीमा योजना के रिव्यू का भी फैसला लिया जा सकता है।

बताते चलें कि, वर्ष 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनावी मैदान में उतरा और अब राज्‍य के सत्‍ता की जिम्‍मेदारी संभालने वाला है, इसलिए उद्धव ठाकरे के इस शपथ समारोह को ऐतिहासिक बनाए जाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा का बुधवार को विशेष सत्र बुलाया गया, जिसमें प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने सभी 288 विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

महाराष्ट्र में नए राजनीतिक युग की शुरुआत, शपथ ग्रहण का दौर शुरू

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT