#UddhavThackeray: गांजे की खेती वाले बयान पर ठाकरे और कंगना में वार-पलटवार
#UddhavThackeray: गांजे की खेती वाले बयान पर ठाकरे और कंगना में वार-पलटवार Social Media
पॉलिटिक्स

#UddhavThackeray: गांजे की खेती वाले बयान पर ठाकरे और कंगना में वार-पलटवार

Author : Priyanka Sahu

#UddhavThackeray: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच तीखी नोक-झोंक आजकल अधिकतर चर्चा में रहती हैं, इसी कड़ी में आज भी ठाकरे व रनौत अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए हैं। दरअसल, CM उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली में कंगना रनौत पर हमला बोला।

CM ठाकरे का बयान :

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कंगना का नाम लिए बगैर ये बयान दिया कि, ‘‘न्याय के लिए चिल्लाने वालों ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए। मुंबई को पीओके बताया, ऐसी तस्वीर पेश कर रहे हैं जैसे हर जगह ड्रग एडिक्ट हैं, हम गांजा नहीं तुलसी उगाते हैं। गांजे के खेत आपके राज्य में हैं।‘‘

कंगना रनौत ने किया पलटवार :

इसी को लेकर कंगना रनौत ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर पलटवार किया है। कंगना रनौत ने जवाब देते हुए ट्वीट में लिखा- मुख्यमंत्री आप बहुत क्षुद्र व्यक्ति हैं, हिमाचल को देव भूमि कहा जाता है, यहां अधिकतम मंदिर है और क्राइम रेट जीरो है। हां हिमाचल की भूमि बहुत उपजाऊ है, जहां सेब, कीवी, अनार, स्ट्रॉबेरी उगाता है और यहां कुछ भी उग सकता है।

आपको अपने आप पर शर्म आना चाहिए मुख्यमंत्री जी, नागरिकों का सेवक होने के नाते आपने नीच लड़ाई को जन्म दिया है। आपसे जो लोग सहमत नहीं है उसके लिए आपने अपने शक्ति का बेजा इस्तेमाल कर उनका अपमान किया है। आपने जनता की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाई है, आप इस कुर्सी के लायक नहीं है, जिसे आपने घिनौनी राजनीति कर हासिल की है, आपको शर्म होनी चाहिए।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत

इसके अलावा एक अन्‍य ट्वीट में ये कहा, ‘‘जैसे हिमालय की खूबसूरती हर भारतीय की है, ठीक वैसे ही मुंबई जो मौका लोगों को देती है, वह हम सभी से संबंधित है, ये दोनों ही मेरे घर हैं, उद्धव ठाकरे आप हमसे हमारे लोकतांत्रिक अधिकार छीनने और हमें बांटने की कोशिश नहीं कीजिए, आपके गंदे भाषण आपकी नाकाबिलियत का अश्लील प्रदर्शन है।’’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT