अजमेर नगर निगम की साधारण सभा में कांग्रेस पार्षदों का हंगामा
अजमेर नगर निगम की साधारण सभा में कांग्रेस पार्षदों का हंगामा  Social Media
पॉलिटिक्स

अजमेर नगर निगम की साधारण सभा में कांग्रेस पार्षदों का हंगामा

News Agency

अजमेर। Rajasthan (राजस्थान) में अजमेर नगर निगम की साधारण सभा आज स्थानीय जवाहर रंगमंच पर आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा किया। सभा में कांग्रेसी पार्षदों ने जनहित से जुड़े विकास के मुद्दों पर महापौर बृजलता हाडा को आसन पर पहुंच कर घेरा। इस कारण साधारण सभा महज 25 मिनटों में ही समाप्त कर दी गई। इस दौरान 11 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गये । निर्दलीय पार्षदों ने इसे लोकतंत्र का मजाक बताते हुए पारित प्रस्तावों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं अपनाने का आरोप लगाया है।

इससे पहले ग्यारह बजे शुरु हुई साधारण सभा में कांग्रेसी पार्षदों ने आसन को घेर हंगामा शुरू कर दिया । पार्षदों तीन सवालों की तख्तियां लेकर सदन में पहुंचे। पहला, साधारण सभा के एजेंडे में पार्षदों के प्रस्तावों को शामिल नहीं करना। दूसरा, पार्षद क्या रबर स्टैंप हैं। तीसरा, सभा नियमित अवधि में आयोजित नहीं की गयी । इसके अलावा अवैध निर्माणों, डोर टू डोर कचरा संग्रहण शुल्क, स्मार्ट सिटी फंड में सौ करोड़ अंशदान देने के सम्बन्ध में विशेष साधारण सभा बुलाने की मांग को लेकर हंगामा किया गया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पार्षदों ने महापौर के साथ कांग्रेसी पार्षदों द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया। हालांकि पूरे हंगामे के दौरान महापौर मौन रही। साधारण सभा के बाद उपमहापौर नीरज जैन ने साधारण सभा में किये गये हंगामे को दुर्भाग्य पूर्ण बताया और कहा कि सदन में जनहित के मुद्दों पर चर्चा होती तो शहर के विकास हित में अच्छा रहता ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT